हरीश रावत की रिपोर्ट पर कांग्रेस हाईकमान ने बैरंग लौटा दिया सिद्धू को

सिद्धू की सियासी ख़्वाहिश बड़ी हैं और वह 2022 में पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस की सदर सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने की पूरी कोशिश की लेकिन हाईकमान ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। निश्चित रूप से बड़बोले सिद्धू को इससे तगड़ा झटका लगा  जब चुनाव में छह महीने का वक़्त मुश्किल से बचा हो, इस तरह के सियासी हालात राज्य की सत्ता से कांग्रेस की विदाई करा सकते हैं। ऐसे में हाईकमान को सिद्धू के पेच कसने ही है।

सिद्धू के अध्यक्ष बनने के बाद लग रहा था कि पार्टी एकजुट होगी लेकिन यहां तो कैप्टन अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ पार्टी के नेताओं ने कुछ दिन पहले बग़ावत का बिगुल बजा दिया था। इन नेताओं को सिद्धू की शह है, ऐसा माना गया था।  अमरिंदर को बदलने की मांग को लेकर कई मंत्री और सिद्धू कैंप के नेता हरीश रावत से भी मिले थे। लेकिन कांग्रेस हाईकमान के ताज़ा रूख़ से शायद उन्हें बड़ा झटका लगा है। 

नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पुरजोर विरोध के बाद प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, वही हाईकमान आज सिद्धू से बेहद नाराज़ है। पंजाब कांग्रेस में चल रहे झगड़े को ख़त्म करने के लिए पंजाब के प्रभारी हरीश रावत वहां पहुंचे तो सिद्धू ने रावत से मुलाक़ात तो की लेकिन उसके बाद वह दिल्ली आ गए। 

सिद्धू के खासमखास परगट सिंह का ये कहना कि हरीश रावत को ये अधिकार किसने दिया कि वे मुख्यमंत्री का चेहरा तय करें, यह भी रावत सहित पार्टी हाईकमान के लिए चुनौती है। सिद्धू के सलाहकारों के बयानों को लेकर कांग्रेस में पहले ही बवाल हो चुका है। 

हरीश रावत ने भी गुरूवार को कह दिया पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। रावत के बयान का यह भी मतलब है कि इतने महीनों से राज्य के सियासी क्षत्रपों के बीच चल रहे घमासान को ख़त्म करने की जो कवायद हाईकमान कर रहा है, उसका नतीजा अब तक सिफर ही रहा है। 

हाईकमान से सिद्धू को साफ संकेत मिल चुका है कि वे पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी न करें। लेकिन ईंट से ईंट बजा देने वाला बयान देने वाले सिद्धू को रोकना मुश्किल होगा। सिद्धू की सियासी ख़्वाहिश बड़ी हैं और वह 2022 में पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। ऐसे में वे नेता जो लंबे वक़्त से कांग्रेस में सियासत कर रहे हैं, वे सिद्धू को कैसे पचा पाएंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले कैप्टन सरकार पर हमलावर रहे सिद्धू अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होने के बाद बेलगाम होते दिखे हैं। सिद्धू का यह कहना कि वे हाईकमान को बताकर आए हैं कि अगर उन्हें फ़ैसले लेने की छूट नहीं दी गई तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे, ये बयान सीधे-सीधे हाईकमान को चुनौती देने जैसा है। 

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर शुरू हुई  सियासी उठापटक के बीच राज्य में पार्टी के प्रभारी हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। रावत ने गुरूवार को कहा कि पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। रावत के बयान का यह भी मतलब है कि इतने महीनों से राज्य के सियासी क्षत्रपों के बीच चल रहे घमासान को ख़त्म करने की जो कवायद हाईकमान कर रहा है, उसका नतीजा अब तक सिफर ही रहा है। 

रावत ने इस दौरान अपनी बात को साफ करते हुए कहा कि अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को मिलकर काम करना ही होगा और इसी में दोनों का फ़ायदा है। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने से सबसे ज़्यादा नुक़सान उन्हीं लोगों को होगा, जो सबसे ताक़तवर पदों पर बैठे हैं। 

कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह की नाराज़गी और विरोध के बाद सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बना तो दिया है लेकिन यह कहीं पार्टी को भारी न पड़ जाए। सिद्धू का यह कहना कि वे हाईकमान को बताकर आए हैं कि अगर उन्हें फ़ैसले लेने की छूट नहीं दी गई तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे, ये बयान सीधे-सीधे हाईकमान को चुनौती जैसा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *