बड़े बैनर्स के साथ सुशांत के काम करने पर रोक क्‍यो लगी थी? & TOP NEWS 15 JUNE 20

15 June 20: Himalayauk Newsportal : High Light: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल का दौरा # पाकिस्तान में इस्लामाबाद पुलिस ने भारतीय उच्यायोग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया # सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रबर्ती पहुंची # बड़े बैनर्स के साथ सुशांत के काम करने पर रोक लगा दी गई थी. # करण जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में. इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? # बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाते हुए करण जौहर पर निशाना साधा है. # देश कोरोना के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं से भी गुजर रहा है # खुलासा ;; चीन अपने एटमी जखीरे को जल, थल और आकाश तीनों क्षेत्रों में बढ़ाने में जुटा # कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक और वैक्सीन ने लोगों में उम्मीद जगाई है. चीन की सिनोवेक बायोटेक (Sinovac Biotech) कंपनी का दावा है कि उसकी वैक्सीन ट्रायल में काफी असरदार साबि #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल प्रबंधन के साथ गृहमंत्री ने बैठक की. उन्होंने अस्पताल के इंतजामों की जानकारी ली. शाह ने बैठक के बाद आपातकालीन वार्ड का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृहसचिव एके भल्ला और अस्पताल प्रबंधन के लोग मौजूद रहे.
यही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने फ्रंट लाइन पर काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ को भी बुलाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि आप लोग अच्छे से काम कीजिए मैं आपके साथ हूं. उनके इस दौरे से अंदाजा लगाया का सकता है कि कोरोना को लेकर दिल्ली में उत्पन्न हुई समस्या को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है.

New Delhi, Feb 13 (ANI): Union Home Minister Amit Shah during the inauguration of India’s first BIMSTEC conference on drug trafficking, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo)

गृहमंत्री अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ से बात करते हुए उन्हें हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया. नर्सिंग स्टाफ भी उनसे मिलकर काफी खुश थे.

हीरामनी, चीफ नर्सिंग सुपरिटेंडेंट ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा,” गृहमंत्री जी ने हमारा उत्साह बढ़ाया, उनसे मिलकर अच्छा लगा. कोई लीडर हमारे बारे में सोचता है. हम पहले भी काम कर ही रहे थे. अब दोगुने उत्साह से काम करेंगे.” वहीं जिमोन नाम की एक सीनियर नर्स ने कहा कि गृहमंत्री ने हमें बुलाया, हमसे बात की और हमे हर प्रकार की मदद देने की बात कही. उन्होंने हमसे कहा कि आप लोग अच्छा काम कर रहे हैं. आगे भी अच्छे से करना है.

वही दूसरी ओर

कोरोना के मामले चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई शहरों में बेकाबू होते देख तमिलनाडु सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख़्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. ये चार जिले चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट्टू और तिरवल्लूर हैं. ये सभी जिले मेट्रोपोलिटिन चेन्नई पुलिस के क्षेत्र में आते हैं.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलनिसामी ने 19 जून से 30 जून के बीच लगने वाले इस लॉकडाउन को मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन नाम दिया है. इससे संकेत साफ है कि जिन चार जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है, वहां पर सख्ती बढ़ाई जाने वाली है. आपको बता दें कि सिर्फ चेन्नई शहर में ही 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

तमिलनाडु में हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक राज्य में कुल संख्या 42000 के पार पहुंच गई है. जिसमे 30000 से ज्यादा चेन्नई के है. हर दिन आंकड़ा 1500 से 2000 के पार पहुंच रहा है.

इस बीच हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को भी बदल दिया. पूर्व स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश का तबादला कर जयललिता के खास रहे जे राधाकृष्णन को स्वास्थ्य सचिव बना दिया गया है. इससे पहले राधाकृष्णन सुनामी और चेन्नई में आई बाढ़ के वक़्त शानदार काम कर अपना लोहा मनवा चुके हैं. ऐसे में अब सख्त लॉकडाउन के जरिए तमिलनाडु सरकार लगातार बढ़ रहे इन मामलों को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी है.

पाकिस्तान में इस्लामाबाद पुलिस ने भारतीय उच्यायोग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया

पाकिस्तान में इस्लामाबाद पुलिस ने भारतीय उच्यायोग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारियों को हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का आरोप है कि दोनों ने एक राहगीर पर गाड़ी चढ़ा दी और वहां से भाग गए. पाकिस्तानी मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

गिरफ्तार अधिकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के हैं. दोनों के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे जमानती हैं. लिहाजा दोनों की बहुत जल्द रिहाई हो सकती है. इस्लामाबाद में दोनों सीआईएसएफ अधिकारियों को पीटीवी चैनल पर दिखाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, दु्र्घटना में एक राहगीर जख्मी हुआ है और हादसे के आरोप में दोनों अधिकारियों को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी पर भारत में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के सीडीए को समन किया है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा ऐतराज जताया है.

 विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय अधिकारियों को किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं दी जानी चाहिए. पाकिस्तान की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और राजनयिक तरीके से इसका समाधान निकाला जाए. पाकिस्तान से कहा गया है कि दोनों अधिकारियों को आधिकारिक वाहन में बिठाकर जितनी जल्द हो सके भारतीय उच्चायोग पुहंचाया जाए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार भारतीय अधिकारियों का भारत से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. यहां तक कि दोनों अधिकारियों का पाकिस्तान के कार्यकारी उच्चायुक्त से भी कोई संपर्क नहीं हो पाया है. हालांकि पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं.

सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रबर्ती पहुंची

रविवार, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. उनके शव का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया है. सुशांत 34 साल के थे और डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे थे.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका परिवार, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त मुंबई के विले पार्ले में एक्टर के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे. सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में हुआ.

सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रबर्ती पहुंची हैं. पहले रिया मुंबई के कूपर अस्पताल गई थीं, इसके बाद वे उनके अंतिम संस्कार के लिए पहुंची.

सुशांत को आखिरी अलविदा कहने के लिए उनकी को-स्टार्स श्रद्धा कपूर और कृति सेनन भी पहुंचीं. सभी की आंखों में आंसू थे सुशांत के अंतिम संस्कार देखने के लिए कई फैन्स की भीड़ भी श्मशान घाट के पास जमा हो गई. फैन्स को संभालने के लिए मुंबई पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ा. कृति, श्रद्धा और रिया के अलावा सुशांत के अंतिम संस्कार में उनके टीवी के दोस्त अर्जुन बिजलानी भी पहुंचे. इसके अलावा मुकेश छाबड़ा और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे भी सुशांत को अलविदा कहने पहुंचे.

सुशांत के घर से उनके पिता के के सिंह, उनके चाचा और तीन बहनों के साथ कुछ करीबी रिश्तेदार मौजूद थे. ये सभी आज ही पटना से मुंबई आए थे. उनकी फिल्मों और टीवी शोज को जनता ने खूब प्यार दिया. उनका सफ़र इतनी जल्दी खत्म हो जाने से फैन्स के बीच गम पसरा हुआ है.

करण जौहर ने उन्हें काम देने से साफ मना कर दिया था. ; बड़े बैनर्स के साथ सुशांत के काम करने पर रोक लगा दी गई थी.

आलिया और करण की ये बातें फैस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने दोनों को खरी-खरी सुनानी शुरू कर दी. उनका कहना है कि आलिया और करण वही लोग हैं जिन्होंने कॉफी विद करण पर सुशांत के नाम पर पूछा था कि आखिर वो कौन है. फिर इन दोनों ने सुशांत का मजाक उड़ाया था क्योंकि वो टीवी के एक्टर थे. कॉफी विद करण के एपिसोड की क्लिप्स हर तरफ वायरल हो गई हैं. इसके साथ ही एक इंटरव्यू का हिस्सा भी वायरल हो रहा है, जिसमें सुशांत ने बताया था कि कैसे करण जौहर ने उन्हें काम देने से साफ मना कर दिया था.

क्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी सुशांत की मौत पर अपना दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर एक्टर के सुसाइड को बेहद दुखदायी बताया है.

शेखर कपूर ने ट्वीट किया- ‘तुम जिस दर्द से गुजर रहे थे उसका मुझे एहसास था. जिन लोगों ने तुम्हें कमजोर बनाया और जिनके कारण तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर आंसू बहाते थे, उनकी कहानी मैं जानता हूं. काश पिछले 6 महीने मैं तुम्हारे साथ होता. काश तुमने मुझसे बात की होती. जो कुछ भी हुआ वो किसी और के कर्म थे, तुम्हारे नहीं’. शेखर का ये पोस्ट कई बातों की ओर इशारा कर रहा है. जैसा कि चर्चा है सुशांत इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स द्वारा काम नहीं दिए जाने के कारण हताश थे. चर्चा ये भी है कि कुछ बड़े बैनर्स के साथ सुशांत के काम करने पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि ये बातें कितनी सच है इसका सबूत किसी के पास नहीं है.

शेखर कपूर और सुशांत सिंह राजपूत, फिल्म ‘पानी’ में साथ काम करने वाले थे. इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अनाउंस किया गया था लेकिन यशराज बैनर के हाथ खींच लेने के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. रिपोर्ट्स थीं कि शेखर इस फिल्म को ऋतिक रोशन के साथ बनाना चाहते थे लेकिन आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदारो के चलते ऋतिक इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इसके अलावा शेखर इस फिल्म में किसी हॉलीवुड स्टार को लेना चाहते थे, लेक‍िन आखिरकार उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को सिलेक्ट कर लिया था.

शेखर कपूर ने यह भी कहा था कि सुशांत ने इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत की थी. और जब यशराज ने इस फिल्म को बनाने से मना कर दिया था तो वे काफी निराश हुए थे.

वहीं सुशांत की मौत के बाद अब लोग करण जौहर, आलिया भट्ट जैसे सेलेब्स को ट्रोल कर रहे हैं. लोग कह रहे हें कि सुशांत कोई स्टार किड नहीं थे, इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में नेपोट‍िज्म का सामना करना पड़ रहा है.

शेखर ने ट्वीट कर अफसोस जताया कि आखिरी के 6 महीने वह सुशांत सिंह राजपूत के टच में नहीं थे.

उन्होंने कुछ देर पहले ट्वीट कर सुशांत के जाने का दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता था कि आप किस दर्द से गुजर रहे हैं. मुझे लोगों की कहानी पता है, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह गिराया कि तुमने रोने के लिए मेरे कंधे का साहारा लिया. काश पिछले 6 महीनों में मैं तुम्हारे आस-पास होता. काश, तुम मेरे पास पहुंचे होते. तुम्हारे साथ जो हुआ वह उनका कर्म था. तुम्हारा नहीं.’ शेखर कपूर अपनी फिल्म “पानी” के लिए सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने वाले थे. फिल्म को लेकर काफी काम भी हो चुका था. सुशांत का नाम फाइनल था, लेकिन कुछ कारणों से यशराज फिल्म्स ने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया और ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई.

दिग्गज रेस्लर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाते हुए करण जौहर पर निशाना साधा है. बबीता ने एक ट्वीट में लिखा- ‘अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए. सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई-भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए, नहीं तो फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.’ 

बबीता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘करण जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में. इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनौत है जो इसको जवाब देती है. इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकॉट करो.’

कंगना का आरोप है कि बॉलीवुड में बाहरी लोगों के काम की कभी सराहना नहीं की जाती, उन्हें महसूस कराया जाता है कि वह किसी काम के नहीं हैं.

कंगना का समर्थन करते हुए बबीता ने लिखा- ‘कंगना रनौत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है. जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है. भाई-भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है, मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है. 

देश कोरोना के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं से भी गुजर रहा है

गुजरात में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके राजकोट में आज दोपहर 12.57 बजे महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई.  ये जानकारी एनसीएस ने दी है.

बीते 2 महीनों से दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. रविवार को भी गुजरात में धरती कांपी थी. यहां तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 बताई गई थी. झटके इतने तेज थे कि घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.   

खुलासा ;; चीन अपने एटमी जखीरे को जल, थल और आकाश तीनों क्षेत्रों में बढ़ाने में जुटा

नई दिल्लीः डेढ़ महीने से सीमा पर चल रहे विवाद के बीच खबर है कि चीन अपने एटमी जखीरे को जल, थल और आकाश तीनों क्षेत्रों में बढ़ाने में जुटा है. खबर ये भी है कि चीन और पाकिस्तान दोनों के परमाणु-हथियार भारत से ज्यादा हैं. ग्लोबल थिंकटैंक, सिपरी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है.

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस एंड रिसर्च सेंटर यानि सिपरी की वर्ष 2020 रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि चीन के पास इस समय करीब 320 परमाणु हथियार हैं जो पिछले साल यानि 2019 के मुकाबले बढ़ गए हैं. वर्ष 2019 में चीन के पास 290 एटमी हथियार थे. खास बात ये है कि रिपोर्ट के मुताबिक, चीन काफी तेजी से अपने एटमी जखीरे का आधुनिकीकरण कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन, जल और थल यानि जमीन और समंदर से मार करने वाली नई परमाणु मिसाइलें तैयार कर रहा है. इसके अलावा परमाणु-मिसाइल से लैस लड़ाकू विमानों को भी बनाने में जुटा है ताकि उसका ‘न्यूक्लियर-ट्राईड’ पूरा हो सके.

दुनियाभर में हथियारों की खरीद-फरोख्त, सेनाओं के रक्षा बजट और एटमी हथियारों पर पैनी नजर रखने वाले थिंकटैंक, सिपरी के मुताबिक पाकिस्तान के पास इस समय 150-160 एटमी हथियार हैं. यानि चीन और पाकिस्तान के पास कुल मिलाकर करीब 480 परमाणु हथियार हैं. इन एटमी हथियारों में बम, मिसाइल और उनको दागने वाले लड़ाकू विमानों को शामिल किया जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के परमाणु हथियारों में भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले साल जहां भारत के पास कुल 130-140 एटमी हथियार थे, इस साल ये नंबर बढ़कर 150 हो गए हैं. लेकिन ये संख्या चीन और पाकिस्तान के एटमी जखीरे से कम है. हालांकि, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपनी न्यूक्लियर-फोर्सेज़ का साइज तो बढ़ा ही रहे हैं साथ ही अलग-अलग तरह के एटमी हथियारों को अपने जखीरे में शामिल कर रहे हैं.

आपको बता दें कि ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब दुनिया की दो सबसे बड़ी सेनाएं—भारत और चीन—पिछले डेढ़ महीने से सीमा पर एक दूसरे के सामने टकराव की स्थिति में हैं यानि फेसऑफ चल रहा है. पाकिस्तान के साथ भी एलओसी पर तनातनी चल रही है.

सिपरी के मुताबिक, इस वक्त दुनिया में कुल नौ परमाणु-शक्तियां हैं—भारत, चीन, पाकिस्तान, अमेरिका, रूस, यूके, फ्रांस, इजराल और उत्तर-कोरिया. इन न्यूक्लिर-पॉवर्स के पास कुल 13,400 एटमी हथियार हैं (जो 2019 के 13,865 के मुकाबले कम हैं.) रूस के पास सबसे ज्यादा 6375 परमामु हथियार हैं, जिसके बाद नंबर आता है अमेरिका का (5800). रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका, रूस, फ्रांस और यूके (इंग्लैंड) ने अपने कुछ एटमी हथियारों को तैनात भी किया हुआ है.

भारत और चीन के फील्ड कमांडर्स ने की मीटिंग
इस बीच खबर है कि सीमा पर चल रहे विवाद के बीच भारत और चीन के फील्ड-कमांडर्स ने आज (सोमवार) वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दो जगह पर मीटिंग की. ये मीटिंग ब्रिगेडियर और कमांडिंग-ऑफसिर यानि कर्नल रैंक के अधिकारियों के बीच हो रही है. दोनों ही मीटिंग गोगरा पोस्ट के पास हो रही है. एक मीटिंग गोगरा के पैट्रोलिंग-पॉइंट (पीपी) नंबर 14 पर चल रही है और दूसरी 17 नंबर पर चल रही है. दोनों ही मीटिंग सीमा पर तनाव खत्म कर पूरी तरह से डिसइंगेजमेंट के लिए चल रही हैं. हालांकि, इन दोनों ही पैट्रोलिंग-पॉइंट पर दोनों देश के सैनिक पहले ही ढाई से तीन किलोमीटर पीछे चले गए हैं.

शनिवार को थलसेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे ने भी कहा था कि चीन से सीमा पर विवाद खत्म करने के लिए कई स्तर पर बातचीत चल रही है. अब तक चीन के साथ कोर-कमांडर स्तर (यानि लेफ्टिनेंट जनरल) की एक और मेजर जनरल स्तर की पांच मीटिंग हो चुकी हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक और वैक्सीन ने लोगों में उम्मीद जगाई है. चीन की सिनोवेक बायोटेक (Sinovac Biotech) कंपनी का दावा है कि उसकी वैक्सीन ट्रायल में काफी असरदार साबि

 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक और वैक्सीन ने लोगों में उम्मीद जगाई है. चीन की सिनोवेक बायोटेक (Sinovac Biotech) कंपनी का दावा है कि उसकी वैक्सीन ट्रायल में काफी असरदार साबित हुई है. कंपनी ने इस वैक्सीन का नाम कोरोनावैक रखा है. कंपनी का कहना है कि कोरोनावैक ने पहले/दूसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Immune Response) हासिल कर लिया है.

बीजिंग स्थित इस कंपनी का कहना है कि इस वैक्सीन का कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है. 14 दिनों के अंतराल पर दी गई इस वैक्सीन के दो हफ्तों के बाद 90 फीसदी से भी ज्यादा लोगों में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी विकसित हुई. चीन में पहले और दूसरे चरण का ये ट्रायल 18 से 59 आयु वर्ग के 743 स्वस्थ लोगों पर किया गया था.

अभी उस समूह के डेटा का इंतजार है जिन पर वैक्सीन के ट्रायल 28 दिनों के अंतराल पर किए गए हैं. सिनोवेक अपने वैक्सीन के परिणाम ऐकडेमिक जर्नल में प्रकाशित करने की योजना बना रहा है. सिनोवेक के चेयरमैन और सीईओ वेइदोंग यिन ने कहा कि लोगों को COVID-19 से बचाने के लिए कंपनी इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है ताकि इसके ज्यादा से ज्यादा डोज बनाए जा सकें.

वेइदोंग यिन ने कहा, ‘हमारे पहले/दूसरे चरण की स्टडी से पता चलता है कि कोरोनावैक सुरक्षित है और यह शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है. इन सकारात्मक परिणाम के साथ पहले/दूसरे चरण की क्लिनिकल स्टडी पूरी होना COVID-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है.

सिनोवेक की वैक्सीन चीन के उन पांच प्रयोगात्मक शॉट्स में से एक है जो मानव परीक्षण के महत्वपूर्ण अंतिम चरण में पहुंच गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके सार्वजनिक उपयोग को जल्द मंजूरी मिल सकेगी.

ब्राजील में इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए कंपनी इसी महीने बुट्टान इंस्टिट्यूट के साथ साझेदारी की घोषणा कर चुकी है.

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *