TOP NEWS UTTRAKHAND 22 JUNE 17

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया है। उन्होंने कहा कि स्व.मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन हर भारतवासी के लिए पथ प्रदर्शक है। उनके मूल्य, विचार और कार्य आज के संदर्भ में और अधिक प्रासंगिक हैं। वे एक महान शिक्षाविद, राजनेता और कानून के ज्ञाता थे।

देहरादून 22 जून, 2017(सू.ब्यूरो)
 मालसी डियर पार्क को होने वाली आय का 50 प्रतिशत यहां रहने वाले प्राणियों के कल्याण के लिए व्यय किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को मालसी डियर पार्क में निर्मित देहरादनू जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकापर्ण के अवसर पर किया। पूर्व में यह 20 प्रतिशत था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज अत्यन्त शुभ दिन है जहाॅं एक ओर खूबसूरत व प्राकृतिक वातावरण में बने, मालसी ंिडयर पार्क में जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकापर्ण किया गया वहीं राज्य के ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच की प्रथा से भी मुक्त घोषित किया गया है। हमने संकल्प लिया है कि चालू वितीय वर्ष में राज्य के नगरीय क्षेत्र को भी ओडीएफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मालसी डियर पार्क में जू विकसित किया गया है वह प्रशंसनीय है। इससे निश्चित रूप से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढे़गी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री हरक सिंह रावत, विधायक श्री गणेश जोशी, श्री उमेश शर्मा काऊ आदि भी उपस्थित थे।

देहरादून 22 जून, 2017(सू.ब्यूरो)
 22 जून 2017 को उत्तराखण्ड ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त-ओडीएफ- देश में चैथा राज्य बन चुका है। चालू वितीय वर्ष में उत्तराखण्ड के नगरीय क्षेत्र को भी खुले मे शौच की प्रथा से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरूवार को एएमएन घोष आॅडिटोरियम ओएनजीसी में उत्तराखण्ड राज्य के खुले में शौच की प्रथा से मुक्त हो जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि 22 जून 2017 का दिन उत्तराखण्ड राज्य के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन एवं मील का पत्थर है। आज उत्तराखण्ड का ग्रामीण क्षेत्र ओडीएफ घोषित हुआ है। इस अवसर पर राज्य सरकार ने संकल्प लिया है कि राज्य के शहरी क्षेत्र को भी चालू वितीय वर्ष में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त कर दिया जाएगा। खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति अति आवश्यक है। खुले में शौच की आदतों से न केवल अनेक रोग पैदा होते है बल्कि इसका व्यापक दुष्प्रभाव पर्यावरण तथा सभी प्राणियों पर पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति ने महाअभियान का रूप ले लिया है। प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ की गई हर पहल व प्रयास अभियान से महाअभियान बन रहा है। अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस तथा स्वच्छता मिशन इसके उदाहरण है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य को ग्रामीण क्षेत्र में ओडीएफ घोषित होने तथा केरल, सिक्कम तथा हिमाचल प्रदेश के बाद चैथा राज्य बनने पर इस मिशन से जुडे़ सभी अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों विशेषकर ग्राम प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, मोटिवेटर्स तथा राज्य वासियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर केन्द्रीय पेयजल तथा स्वच्छता मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर कहा कि उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र का ओडीएफ होना अति प्रसन्नता का अवसर है। इस उपलब्धि हेतु राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत नेतृत्व मंठ इस मिशन से जुड़े सभी अधिकारी व कार्मिक, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा ओडीएफ घोषित होने के पश्चात् ओडीएफ की निरन्तरता बनी रहे हमें इसके लिए भी प्रयासरत रहना होगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आशा है कि उत्तराखण्ड राज्य ठोस एव तरल अवशिष्ट प्रबन्धन में भी अग्रणी राज्य बनेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छता प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया तथा ओडीएफ मिशन को सफल बनाने में योगदान करने वाले पंचायत अध्यक्षो, अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, मोटिवेटरों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, श्री मदन लाल शाह, मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार श्री परमेश्वर अययर, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार आदि उपस्थित थे।

देहरादून 22 जून, 2017(मी0से0)
प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
शिक्षा मंत्री सर्वप्रथम बजट सत्र में शिक्षा विभाग का कटौति प्रस्ताव सदन में वापस लेने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए अधिकारियों का साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्ही के प्रयासों से सम्भव हुई है। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से शिक्षा की गुणवत्ता परक बनाने तथा शतप्रतिशत गरीब छात्रों को शिक्षा का अधिकार दिलाने हेतु निरन्तर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए निरन्तर अभिभावकों से भी संवाद बनाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड को दो भागों में बांटकर क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों के पठन-पाठन का निरन्तर अनुश्रवण/निरीक्षण करने के निर्देश दिये। शिक्षामंत्री ने कहा कि उप शिक्षा अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने उप खण्ड के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों का निरन्तर निरीक्षण करेंगे तथा सम्बन्धित रिपोर्ट मुख्यालय में भेजेंगे, जिसकी समीक्षा के लिए प्रत्येक तीन माह में बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सत्रारम्भ से वह स्वयं विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा प्रेषित रिपोर्ट एवं मौके पर पाई जाने वाली स्थिति में अन्तर की दशा मंे वे सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई करेंगे। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी की मांग पर, निरीक्षण के लिए वाहन दिलाने के निर्देश महानिदेशक शिक्षा को दिये तथा वाहन के मूवमेंट का भी रिकार्ड रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सम्बद्ध शिक्षक/कार्मिकों को मूल तैनाती में भेजने के पूर्व आदेशों के अनुपालन में अद्यतन प्रगति उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा चेतावनी दी, कि जिस जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बद्धता समाप्त करने के आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया, उसके विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। उनका कहना था, कि जहाँ पर कार्मिक की सम्बद्धता आवश्यक है, उसका औचित्य बताते हुए मुख्यालय को तुरन्त अवगत कराया जाय। ज्ञातव्य है कि कतिपय आवासीय विद्यालयों में वार्डन का पद न होने के कारण शिक्षकों को सम्बद्ध किया गया है। उन्होंने प्राईवेट विद्यालयों की मनमानी यथा कैपिटेशन फीस, रिएडमिशन फीस, काशन मनी आदि के सम्बन्ध में शासन के जारी निर्देशों का पालन न करने वाले पब्लिक स्कूलों की सूची तथा कृत कार्रवाई पर जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों की सूची तथा उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने पर भी विस्तार से चर्चा की। श्री पाण्डेय ने देहरादून के नामी गिरामी प्राईवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने में सफलता के लिए जनपद देहरादून के शिक्षाधिकारियों की प्रशंसा की, साथ ही बिना किसी दबाव के कार्य करने के लिए अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट की सराहना की। शिक्षामंत्री श्री पाण्डेय ने ऐसे अधिकारियों/शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कार्मिकों, जो अपने तैनाती स्थल का आवास भत्ता लेते हैं, किन्तु वास्तविक रूप से निवास नहीं करते हैं, के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश महानिदेशक शिक्षा को दिये तथा इसकी सूची जनपदीय अधिकारियों से तुरन्त मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राईमरी अध्यापकों के स्थानान्तरण से रिक्त पदों का स्थलवार विवरण मागते हुए महानिदेशक शिक्षा से सत्र आरम्भ होने से पूर्व रिक्त पदों पर अध्यापकों की तैनाती के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय गणवेश व पुस्तकें एक निश्चित स्थान से क्रय किये जाने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने वाले प्राइवेट स्कूलों का विवरण तथा कृत कार्रवाई की भी समीक्षा की। उन्होंने अक्षय पात्र योजना के अन्तर्गत केन्द्रीयकृत कीचन निमार्ण हेतु देहरादून में डांडा लखौंड तथा रूड़की में चिन्हित भूमि का संयुक्त मौका मुआयना कर सम्बन्धित संस्था की प्रतिनिधि सुश्री सोनियां रूचि से योजना पर शीघ्र कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिये।
उन्होंने डब्ल्यू0एच0ओ0के सहयोग से संचालित रूबेला/मीजिल्स प्रतिरक्षण अभियान पर भी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये।
बैठक में पूर्व सांसद बलराजी पासी, महानिदेशक/अपर सचिव आलोक शेखर तिवारी, निदेशक शिक्षा आर0के0कुवर तथा निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान श्रीमती सीमा जौनसारी, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मुख्य शिक्षाधिकारी, जिला शिक्षाधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

धारी/भीमताल 22 जून 2017 (सूचना) – ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने एवं विकास की धारा में जोडने के साथ ही विभिन्न सरकारी योजना की जानकारी देने के उददेश्य से कार्यरत स्वयं सेवी संस्था सरल द्वारा विकास खण्ड धारी सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुये समिति सचिव हेमा कबडवाल ने बताया कि चयनित महिला जनप्रतिनिधियांे को संस्था की ओर से विकास कार्यो का बजट तैयार करने, ग्राम सभाओ ंकी खुली बैठकों के साथ ही वन पंचायतों के सम्बन्ध में जानकारी देने के उददेश्य से इस कार्याशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला का शुभारम्भ सरपंच सगठन धारी के अध्यक्ष हरेन्द्र सिह बिष्ट द्वारा किया गया। श्री बिष्ट द्वारा कार्यशाला में भाग ले रही जनप्रतिनिधि महिलाओं से कहा कि जब महिलाये अपने घर का बजट बनाकर अपने परिवार का विकास कर सकती हैं तो अपनी ग्रामसभा के समग्र विकास के लिए भी वह अच्छा बजट बना सकती है। इसके लिए उनको सरकारी योजनाओ के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो की आवश्यकताओं की जानकारी होनी आवश्यक है।
इस कार्यशाला मे दीपा बिष्ट, बसन्ती देवी, हंसा, देवकी विष्ट, चन्द्रा विष्ट, नन्दीदेवी के अलावा बडी संख्या में महिला जनप्रतिनिधि मौजूद थी।

चमोली 22 जून,2017 (सू0वि0)
मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने घिंघरांण स्थित पाॅलिटेक्निक काॅलेज मेें उद्योग विभाग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया तथा उसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय के दैनिक कार्यो को पूरा किया।

उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग केएन गोस्वामी ने बताया कि उनके द्वारा कोर्ट से संबंधित कार्य किये गये तथा दैनिक कार्याे को पूरा किया।

उप जिलाधिकारी जोशीमठ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा कोर्ट के कार्यो के बाद तहसील घाट में विगत वर्ष आयी आपदा से संबंधित निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसके बाद घाट स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायत की भी जांच की गई।

उप जिलाधिकारी गैरसैंण स्मृता परमार द्वारा गैरसैंण मंे प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रभारी भुवनेश्वरी महिला आश्रम के साथ राष्ट्रीय मिजिल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम संबधी बैठक ली गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं संस्था प्रतिनिधियों ने टीकाकरण की जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिये सभी से सहयोग की अपेक्षा की।

उप जिलाधिकारी थराली सीएम डोभाल ने बताया कि उनके द्वारा खैनोली-मींग गदेरा रोड का प्रधान ग्राम पंचायत बैनोली, भेरनी तथा पीएमजीएसवाई के जेई के साथ विवादित सड़क के संबंध में बैठक ली। बैठक में उप जिलाधिकारी ने जेई को निर्देश दिये कि वे इस मोटर मार्ग का पुनः सर्वे करें तथा सर्वे रिपोर्ट उनके माध्यम से जिलाधिकारी को भेजें।

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, नन्द किशोर जोशी ने बताया कि जिले के अन्तर्गत सभी मोटर मार्ग खुले है तथा बद्रीनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा निर्बाद्ध रूप से चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 21 जून को 5,458 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 1,964 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। इस प्रकार 21 जून तक 5,84,497 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 64,794 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। बद्रीनाथ धाम से 5,76,989 तथा हेमकुण्ड साहिब से 62,377 तीर्थयात्री दर्शनोपरान्त अपने गन्तव्य को वापस जा चुके है।

किसान विरोधी है भाजपा सरकार-प्रीतम सिंह
आज डोईवाला सुगर मिल के गेट पर किसान संगठन द्वारा दलजीत सिंह के नेतृत्व में जिला किसान संगठन द्वारा चल रहे धरने को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र एवम राज्य में भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियो की निंदा की।
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में देश का अन्नदाता किसान बदहाल परेशान हो गया है।उसे अपनी फसल का उचित दाम नही मिल रहा है। हजारो एकड़ फसल खराब हो गई है।किसान भाजपा सरकार की और टकटकी लगाए हुये है।लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत किसानों को नही मिल रही है।देशभर का किसान आंदोलन को मजबूर हो रहा है।

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ की आजीविका कृषि पर आधारित है।इस वजह से किसानों की उपेक्षा चिंतनीय है।
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया का भुगतान शीघ्र किया जाय जिससे पेराई सत्र से पहले गन्ना का उत्पादन सही ढंग से करके ला सके।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा,अजय सिंह,एस पी सिंह,महानगर कांग्रेस महासचिव महेश जोशी,ताहिर अली,गौरव चौधरी,हरपाल सैनी,गुलशन अरोरा,गुरुदीप सिंह,ओम प्रकाश, प्रताप सिंह,रणदीप सिंहआदि उपस्थित थे।
महेश जोशी महानगर कांग्रेस मिडिया प्रभारी

############

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)

Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar.

Mob. 9412932030; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com

Avaible in; FB, Twitter, whatsup Groups & All Major Web Sites & All Social Media.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *