अस्पतालों के खिलाफ शिकंजा -अरिहन्त को नोटिस & Top UK News 8 May 2021

8 May 2021 # Himalayauk Bureau # निशुल्क (कैशलेस) उपचार न देने पर अस्पताल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी # लाभार्थियों को कोविड के लिए सभी प्रकार का निःशुल्क उपचार मिलेगा #मंत्री गणेश जोशी द्वारा टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण # जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना के 175 नए मामले #

निशुल्क (कैशलेस) उपचार न देने पर अस्पताल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी — अरिहन्त को नोटिस

देहरादून 08 मई 2021 (सू.ब्यूरो)  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना (एएयूवाई) और स्टेट गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (एसजीएचएस) के अन्तर्गत सूचीबद्ध होने के बावजूद कोरोना मरीजों को निशुल्क (कैशलेस) उपचार न देने वाले अस्पतालों के खिलाफ राज्य सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक निजी अस्पताल को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कोरोना मरीजों को निशुल्क (कैशलेस) उपचार न देने पर अस्पताल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।

अरिहन्त एडवांस सर्जरी एण्ड फर्टिलिटी सेंटर शास्त्रीनगर देहरादून के चिकित्सक डा. अभिषेक जैन को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक (हास्पिटल मैंनेजमेंट) डॉ. ए.के. गोयल की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कई लोगों की ओर से शिकायत मिली है कि अरिहन्त एडवांस सर्जरी एण्ड फर्टिलिटी सेंटर सरकार की विभिन्न योजनाओं पीएमजेएवाई, एएयूवाई और एसजीएचएस में सूचीबद्ध् होने के बावजूद कोरोना के मरीजों को निशुल्क कैशलेस उपचार मुहैया नहीं करवा रहा है जबकि राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश हैं कि इन योजनाओं के सूचीबद्ध अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार निशुल्क किया जाना है। इतना ही नहीं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी जब इस सम्बंध में अस्पताल प्रबंधन से मोबाइल फोन पर सम्पर्क करते हैं तो कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया जाता।

त्र में कहा गया है कि यदि अस्पताल ने आगे पीएमजेएवाई, एएयूवाई और एसजीएचएस योजनाओं के तहत कोरोना मरीजों को उपचार निशुल्क नहीं किया तो अस्पताल की सूचीबद्धता समाप्त करने के साथ ही अस्पताल के खिलाफ क्लीनिकल इस्टेबलिश्मेंट एक्ट के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी।

कोविड वैक्सीनेशन को और तेजी से करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं

देहरादून 08 मई 2021 (सू.ब्यूरो)   मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिये हैं कि कोविड वैक्सीनेशन को और तेजी से करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उत्तराखंड में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिये कोविड वैक्सीन आते ही इनके वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। इसके लिये पहली खेप आज उत्तराखंड पहुँच जाएगी।

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से भी निरंतर प्रयास जारी हैं. इस बीच उत्तराखंड के CMO ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिया है कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए राज्य में वैक्सीन आते ही कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए. CMO ने बताया कि वैक्सीन का पहली खेप आज राज्य में पहुंच जाएगी. 

सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हमें कोविड डेथ को रोकने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। कोविड संक्रमित तुरंत जरूरी दवाइयां लें, इसके लिये हमें मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था की ओर जाना होगा। मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न समारोहों और आयोजनों में निर्धारित सीमा से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने पर सख्त एक्शन लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन पर विशेष फ़ोकस किया जाए ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सेना के रिटायर्ड कर्मियों की भी मदद कोरोना के खिलाफ इस जंग में ली जाए।

              मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटरों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए। जहाँ तक हो सके, बड़ी और खुली जगहों पर वैक्सीनेशन का प्रबंध किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऑक्सीजन के समुचित उपयोग की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। अस्पतालों में ऑक्सीजन उपयोग की लगातार आडिटिंग की जाए। निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से पूरा किया जाए। ऑक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो।

उत्तराखंड के CMO ने बताया कि सीएम रावत ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभिन्न समारोहों, आयोजनों में निर्धारित सीमा से अधिक लोगों के शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई की जाए. कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों की भी मदद ली जाए. 

मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने कहा कि आगामी दिनों के लिए जरूरी ऑक्सीजन का आंकलन करते हुए उसी के अनुरूप आवश्यक संख्या में टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। इसके साथ ही कोरोना के बदलते स्ट्रेन को देखते हुए आगे की तैयारियां भी की जाएँ।

              सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर की पर्याप्त उपलब्धता है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है। कोविड की चेन को ब्रेक करने पर फोकस किया जा रहा है। जो भी टेस्ट कराने आता है, उसे तुरंत मेडिकल किट दी जा रही है। डीजीपी श्री अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा थाना स्तर पर मिशन हौंसला शुरू किया गया है। इसमें आकस्मिक स्थिति में ज़रूरतमंदों तक दवाईयों की होम डिलीवरी, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना, कोविड संक्रमितों को घर पर भोजन पहुंचवाना, एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जा रही है।

उत्तराखंड के CMO ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिया है कि बड़े और खुले स्थानों में कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही कालाबाजारी करने वालों पर भी नजर रखी जाए. हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से अपील की थी कि वो कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन करें. सीएम ने कहा था कि लोग मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और भारत सरकार की गाइडलाइन्स 2 गज की दूरी के साथ ही ये कोशिश भी करें कि कहीं भीड़ ना जमा हो.

       सचिव डॉ पंकज कुमार पाण्डेय ने कोविड व वैक्सीनेशन की विस्तार से जानकारी दी। कोविड प्रबंधन के लिये नियुक्त किये गये विभिन्न नोडल अधिकारियों से भी जानकारी ली गयी।

       वीडियो कांफ्रेंसिग में अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी उपस्थित थे।

लाभार्थियों को कोविड के लिए सभी प्रकार का निःशुल्क उपचार मिलेगा

देहरादून 08 मई 2021 (सू.ब्यूरो)  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड के लिए सभी प्रकार का निःशुल्क उपचार मिलेगा।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुणेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि संज्ञान में आया है कि आयुष्मान भारत एवं अटल आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों द्वारा कोविड रोगियों को कैशलेस उपचार की सुविधा नहीं दी जा रही है। यह कोविड के समय में बिल्कुल उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के आईटी सिस्टम में कोविड-19 पैकेज का चयन कर लाभार्थियों को चिकित्सा उपचार की सुविधा पूर्व से उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पतालों को समय से उपचार करने में दिक्कत न हो इसलिए प्राधिकरण चिकित्सालयों के बिल सिस्टम में अपलोड होने के एक सप्ताह में भुगतान किया जा रहा है।

श्री चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हर योजनाओं के लाभार्थियों को सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण ने सभी सूचीबद्ध अस्पतालों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अस्पतालों से कहा गया है कि यदि कोविड मरीज अस्पताल में आता है तो हर हाल में योजना के अंतर्गत निर्धारित पैकेज के अनुसार निशुल्क उपचार दिया जाये। आयुष्मान योजना के अंतर्गत एनएबीएल मान्यता वाले अस्पतालों को आइसोलेशन बेड के लिए 8000, बिना आईसीयू के वेंटिलेटर केअर पर 12 हजार व आईसीयू के साथ वेंटिलेटर केअर के लिए 14,400 रुपये प्रति का भुगतान जबकि गैर एनएबीएल मान्यता वाले अस्पतालों को क्रमशः 6400, 10,400 व 12000 का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा लाभार्थियों की जांच, उपचार, भोजन एवं पीपीई किट पर होने वाला व्यय पैकेज में शामिल है। जबकि गंभीर कोविड रोगियों को उपचार की दवाएं जैसे रेमडीसीवीर, फेवीपीरवीर, टाकलीज़ुअमब उक्त पैकेज की दरों से अतिरिक्त वास्तविक दर पर ही सूचीबद्ध अस्पताल को उपलब्ध होगी। सभी अस्पतालों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी रोगी या तीमारदार से धनराशि लेना नियम विरुद्ध है और ऐसी स्थिति में अस्पताल की सूचीबद्धता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत समुचित प्राधिकारी को भी सूचित किया जा सकता है।

मंत्री गणेश जोशी द्वारा टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण

देहरादून दिनांक 08 मई 2021 (जि.सू.का),  जनपद के कोविड उपचार व्यवथाओं के प्रभारी और सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज आत्माराम धर्मशाला, किशननगर स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सर्वेचैक स्थित तीलू रौतेली महिला छात्रावास भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां कोविड जांच तथा उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरांत उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों जानकारी प्राप्त की। कोविड कफ्र्यू के दौरान आनावश्यक बाहर घूम रहे लोगों पर सख्ती करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों को कोविड कफ्र्यू के समय में सड़कों पर निकल रहे लोगों से बाहर निकलने का कारण पूछने तथा अनावश्यक घूम रहे लोेगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कोविड कफ्र्यू का सख्ती से अनुपालन न करवाने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंनें प्रिंस चैक सहारनपुर चैक चैराहों पर निरीक्षण कर कोविड कफ्र्यू का जायजा लिया तथा आने जाने व्यक्तियों से भी घर से निकलने का कारण जाना। इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों का चालान भी काटा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार नागरिकों के अमूल्य जीवन की रक्षा करने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है। एक ओर कोविड उपचार सुविधाओं का लगातार विकास किया जा रहा है। लगातार नए अस्पतालों को कोविड उपचार हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है। विकासनगर, धूलकोट, गढ़ीकैंट, तथा आई0डी0पी0एल0 इत्यादि में कोविड केयर संेटर विकसित किए जा रहे हैं। टीकाकरण की गति को लगातार बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा कोविड परिस्थितियों में आक्सीजन, दवाईयों, आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी तथा ओवररेटिंग न हो इसके लिए लगातार व्यवस्था बनाई जा रही है। माननीय मुख्यमंत्र लगातार कोविड उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मीटिंग में अधिकारियों को खुद मैंने ही जो निर्देश दिए हैं, उनका अनुपालन जिला प्रशासन और पुलिस किस तरह कर रही है यही देखने के लिए मैं सड़कों पर उतरा हूं। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जनता का जीवन बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए यदि नागरिकों का जीवन बचाने के लिए यह अंतिम विकल्प हुआ तो लाॅकडाउन के विकल्प पर भी विचार किया जा सकता है।

              देहरादून में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या के संबंध में उन्होंने कहा कि देहरादून नगर की आबादी के अलावा पूरे राज्य से मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा राज्य की सीमा से सटे पड़ोसी राज्यों, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब तथा दिल्ली तक के मरीज यहां के अस्पतालों में उपचार हेतु आ रहे हैं। जिस कारण यहां आंकड़े बढ़ रहे हैं। हालांकि हम लगातार सभी को उपचार प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

    इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चैहान, उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं पार्षद नन्दनी शर्मा, राकेश जोशी, अंकित जोशी, यशवीर चैहान आदि उपस्थित रहे।

चैकिंग अभियान चलाया गया

देहरादून दिनांक 08 मई 2021 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में आज नगर  मैजिस्ट्रेट देहरादून कुश्म चैहान एवं उपजिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल द्वारा पुलिस के साथ धर्मपुर सब्जी  मंडी एवं एल.आई.सी बिल्डिंग स्थित सब्जी मंडी में चैकिंग अभियान चलाया गया।

चैकिंग के दौरान ओवर रेटिंग कर रहे फल व सब्जी विक्रेताओं पर चालान की कार्यवाही की गई, जिसमें 15 लोगों के चालान काटे गए तथा सभी विक्रताओं को रेट लिस्ट लगाये जाने के निर्देश दिये गए। नगर मैजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को ओवर रेटिंग पर लगातार निगरानी रखने तथा जिनके द्वारा रेट लिस्ट चस्पा नहीं की जा रही है उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। नगर मैजिस्ट्रेट द्वारा फल और सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गयी कि यदि कोई दुकानदार ओवर रेटिंग करते हुए पाया जाता है या दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं पायी जाती है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना के 175 नए मामले

चमोली  08 मई,2021 (सू0वि0) जनपद चमोली में शनिवार को कोरोना के 175 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 6838 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमें से 4421 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। जबकि 2222 केस एक्टिव हैं। शनिवार को पोखरी से 58, गैरसैंण से 22, कर्णप्रयाग से 18, जोशीमठ से 16, थराली से 9, गौचर से 7, नारायणबगड से 6, चमोली से 5, देवाल व गोपेश्वर से 3-3 लोगों तथा चमोली के अन्य स्थानों से 28 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। शनिवार को 867 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 122045 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 115207 सैंपल नेगेटिव तथा 6838 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 1811 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है।

गौचर बैरियर 959 तथा गैरसैंण बैरियर पर 623 बाहरी प्रदेशों से आने वाले नागरिकों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 106 मरीजों कोविड सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा 1571 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेट मरीजों की नियमित जाॅच की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की नियमित जानकारी दी जा रही है।

जोशीमठ के रविग्राम वार्ड में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आने पर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में रविग्राम वार्ड को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। नगर पालिका द्वारा वार्ड की समस्त गली मोहल्ले को सेनिटाइज कराया गया है। इससे पूर्व 06 मई को गौचर के भट्टनगर स्थित रेलवे कन्सट्रक्शन कम्पनी मेघा के परिसर, 05 मई को पोखरी ब्लाक के उतरों डिडोली व घाट ब्लाॅक के गुलाडी, 03 मई को शरणाचाई गांव के कई तोकों, 26 अप्रैल को घाट कुरूड में टीए बटालियन गढवाल राइफल कैंप तथा 27 अप्रैल को गौचर के भट्टनगर में रेलवे कन्सट्रेक्शन कपंनी डीबीएल परिसर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया था। कन्टेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा नियमित रूप से आवश्यक वस्तुएं सप्लाई भी सुनिश्चित की गई है।

जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा शनिवार तक मास्क न पहनने पर 3659, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 2248, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 127 सहित कुल 6034 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस के माध्यम से 14250 मास्क वितरण भी किए गए।

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *