UK -दो लाख के क़रीब कोविड मरीज़ – सचिव स्वास्थ्य & Top UK News 7 May 2021

7 MAY 2021: Himalayauk Newsportal # ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण #प्रदेश में कुल दो लाख के क़रीब कोविड मरीज़ – सचिव स्वास्थ्य #जनपद चमोली में शुक्रवार को कोरोना के 314 नए मामले

वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जोशी जी के निधन पर शोक व्यक्त

देहरादून 07 मई 2021 (सू.ब्यूरो) \ Himalayauk Newsportal    मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जोशी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री जोशी का निधन उत्तराखण्ड में पत्रकारिता जगत को बङी क्षति है।

राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है। सचिव सूचना श्री दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ अनिल चंदोला सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी श्री राजेन्द्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।  

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने धारचूला के विधायक श्री हरीश धामी जी की पुत्री के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण

  देहरादून 07 मई 2021 (सू.ब्यूरो)  Himalayauk Newsportal मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने यहां पर बनकर तैयार हुए 30 बेड के आईसीयू का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी को रायपुर के विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि आईसीयू में पांच बाईपेप मशीन भी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने यहां की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री जी को सेन्टर हेड डॉ. बी.पी. सिंह ने कोविड केअर सेंटर के संचालन के लिए चिकित्सकों व स्टाफ को बढ़ाने का आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री जी की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया साथ ही मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ़ आदि के भोजन, पानी व आराम करने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण

देहरादून 07 मई 2021 (सू.ब्यूरो)  Himalayauk Newsportal मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरडीओ के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी को निर्माणाधीन अस्पताल के पूरे ले-आउट से अवगत कराया। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल को दो सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 250-250 बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में लिक्विड पेट्रोलियम प्लांट लगाने के साथ ही यहां 24 घंटे बिजली बैकअप की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा फार्मेसी, लैब की भी व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं। यह युद्ध की स्थिति है और हमें कोई भी कमी नहीं छोड़नी है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार से जो सहयोग की आवश्यकता है उसके बारे में तत्काल बताया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य को सुविधाओं के विकास में भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।

इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने ऋषिकेश एम्स पहुँचकर यहां निदेशक प्रोफेसर रविकांत एवं उनकी टीम के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि वे 24 घंटे पहले अपनी ऑक्सीजन जरूरतों के लिए प्रशासन को अवगत कराएं ताकि अफरा तफरी की स्थिति न बने। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोविड महामारी से जंग में जुटे सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का आभार भी जताया। मुख्यमंत्री जी को एम्स निदेशक ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में कम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट हैं जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। एम्स निदेशक ने कहा कि अस्पताल में 40 हजार लीटर के ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता है जिस पर मुख्यमंत्री ने इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल, ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश में कुल दो लाख के क़रीब कोविड मरीज़ – सचिव स्वास्थ्य

देहरादून 07 मई 2021 (सू.ब्यूरो) \  Himalayauk Newsportal    उत्तराखंड में कोविड सम्बंधी राज्य सरकार की व्यवस्थाओं के बारे में सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी ने मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश में कोविड-19 को लेकर लगातार सैंपलिंग की जा रही है। अब तक प्रदेश में 40 लाख के करीब सैंपलिंग की जा चुकी है, प्रदेश में कुल दो लाख के क़रीब कोविड मरीज़ हैं जिनमें से डेढ़ लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं,  बीते 24 घंटे में लगभग 4500 के करीब मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

       सचिव श्री अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग रेट प्रति मिलियन और राज्यों की तुलना में अधिक है। पूरे प्रदेश में 17 लाख लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि पाँच लाख प्रदेशवासियों को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्चुअल ओपीडी और ई-संजीवनी पोर्टल लगातार दूरस्थ इलाकों तक अपनी सेवा दे रहा है, शुरुआती दौर में रोज़ाना करीब 200 मरीजों को ईसंजीवनी के जरिए निशुल्क परामर्श दिया जा रहा था जबकि वर्तमान में एक हजार से अधिक प्रदेशवासियों को घर बैठे निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है।

सचिव श्री अमित नेगी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा होम आइसोलेशन के लिए सचिव श्री दिलीप जावलकर को तैनात किया गया है इसके अलावा सचिव श्रीमती सौजन्या को कोविड किट वितरण के लिए जिम्मेदारी दी गई है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष के बीच के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन हेतु पहले ही 100 करोड़ का बजट जारी किया गया है।  उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन पहुंच जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए  प्रदेश में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है।

 भारत सरकार ने राज्य सरकार के लिए 60 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की अतिरिक्त आपूर्ति हेतु अनुमति प्रदान कर दी है जिसके बाद अब प्रदेश में 183 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई मिलती रहेगी। नरेंद्र नगर में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा और चमोली में अगले कुछ दिनों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा अन्य जिलों में ऑक्सीजन प्लांट की डिमांड भेजी गई है जिसे जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

सचिव श्री अमित नेगी ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज में 40 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड स्थापित किए गए हैं साथ ही कोरोनेशन अस्पताल में भी बेड की संख्या बढ़ाई गई है। बीते 1 सप्ताह में राज्य सरकार द्वारा 500 सिलेंडर विभिन्न प्रयासों से लाए गए हैं जबकि कुछ दिनों में 500 और सिलेंडर मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सीएसआर के माध्यम से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है। सभी प्राइवेट अस्पतालों को रेमिडिसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन के ऑडिट के लिए निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा अस्पतालों के बेड एलोकेशन और ओवरचार्जिंग को लेकर भी सख्त हिदायत सरकार की तरफ से दी गई है। प्राइवेट अस्पतालों को यह भी निर्देशित किया गया है कि मरीज को बेहतर इलाज के साथ ही पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए।

 दवाओं की कालाबाजारी को लेकर आईजी श्री अमित सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि उधम सिंह नगर जिले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिनमें एक ओवर चार्जिंग को लेकर है और दूसरे मामला ऑक्सीमीटर को महंगे दाम में बेचने संबंधित है। इसके अलावा देहरादून में भी बिना बिल के ऑक्सीमीटर बेचने के मामले में कारवाई की गई है।

चमोली में शुक्रवार को कोरोना के 314 नए मामले

चमोली 07 मई,2021 (सू0वि0) Himalayauk Newsportal जनपद चमोली में शुक्रवार को कोरोना के 314 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 6663 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जिसमें से 4116 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। जबकि 2356 केस एक्टिव हैं। शुक्रवार को नारायणबगड से 60, कर्णप्रयाग से 55, गोपेश्वर 40, थराली से 38, गैरसैंण से 36, जोशीमठ 25, देवाल से 21, पोखरी से 15, गौचर से 14, घाट से 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से भी कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। शुक्रवार को 955 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 120878 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 114215 सैंपल नेगेटिव तथा 6663 सैंपल पाॅजिटिव मिले और 1111 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है। 
गौचर बैरियर 897 तथा गैरसैंण बैरियर पर 597 बाहरी प्रदेशों से आने वाले नागरिकों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड संक्रमण के उपचार के लिए 111 मरीजों कोविड सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा 1669 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेट मरीजों की नियमित जाॅच की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की नियमित जानकारी दी जा रही है।
कोविड के अधिक मामले सामने आने पर 06 मई को गौचर के भट्टनगर स्थित रेलवे कन्सट्रक्शन कम्पनी मेघा के परिसर, 05 मई को पोखरी ब्लाक के उतरों डिडोली व घाट ब्लाॅक के गुलाडी, 03 मई को शरणाचाई गांव के कई तोकों, 26 अप्रैल को घाट कुरूड में टीए बटालियन गढवाल राइफल कैंप तथा 27 अप्रैल को गौचर के भट्टनगर में रेलवे कन्सट्रेक्शन कपंनी डीबीएल परिसर को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया था। यहाॅ पर अभी सम्मपूर्ण लाॅकडाउन चल रहा है।
जिले में कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा शुक्रवार तक मास्क न पहनने पर 3618, सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 2106, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 124 सहित कुल 5848 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस के माध्यम से 13904 मास्क वितरण भी किए गए।

मीडिया सेन्टर के अति. जिला सूचना अधिकारी रिर्पोट निगेटिव आने पर आज कार्यालय पहुॅचे

हल्द्वानी 07 मई 2021 (सूचना) – Himalayauk Newsportal मीडिया सेन्टर के अति. जिला सूचना अधिकारी श्री गोविन्द सिंह बिष्ट कुम्भ मेला डयूटी करने के उपरान्त होम क्वारंटीन होने के बाद एंटीजन टेस्ट कराने पर उनकी रिर्पोट निगेटिव आने पर आज कार्यालय पहुॅचे। उन्होने अपना योगदान उपनिदेशक सूचना श्री योगेश मिश्रा को प्रस्तुत किया। होम क्वांरटीन अवधि पूरा कर लम्बे समय बाद मीडिया सेन्टर आने पर श्री बिष्ट का बुकें देकर उनका स्वागत उपनिदेशक श्री मिश्रा तथा उनके सहयोगी द्वारा किया गया।

सभी ने श्री बिष्ट को बधाई भी दी। श्री बिष्ट ने कहा कि मास्क जरूर पहने तथा दो गज की दूरी का पालन करें साथ ही अपने हाथों को सेनेटाइज करें।
इस अवसर पर एमसी जोशी, मोहन चन्द्र फुलारा, पवन नेगी, आन सिंह भुबन चन्द्र आदि मौजूद थे।

स्थानीय अवकाश घोषित

हल्द्वानी 07 मई 2021 (सूचना) Himalayauk Newsportal – जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त मैनुअल आॅफ गवर्नमैन्ट आर्डर  मे दिये गये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये 14 सितम्बर 2021 मंगलवार नन्दाष्टमी, 29 सितम्बर बुधवार अष्टका श्राद्ध पक्ष एवं 30 सितम्बर गुरूवार अनवष्टका श्राद्ध पक्ष का स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा है कि बैक/कोषागार/उपकोषागार को छोडकर जनपद के सभी कार्यालय/संस्थानों मे निम्न तिथियों मे स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

पुलिस या बाल कल्याण समिति को सूचित कर सकते है

Himalayauk Newsportal जिला प्रोबेशन अधिकारी ब्योमा जैन ने कहा है कि यदि किसी को भी ऐसे बच्चे के बारे मे पता चलाता है कि जो बच्चा अपने माता-पिता खो चुका है और उसकी देखभाल करने वाला कोई नही है। ऐसी स्थिति में जनपद की पुलिस या बाल कल्याण समिति को सूचित कर सकते है या चाइल्डलाइन 1098 मे सम्पर्क भी कर सकते है। यह एक आम आदमी की कानूनी जिम्मेदारी है। उन्होने बताया कि किसी अन्य अनाथ बच्चे को गोद लेना अवैध है ऐसे बच्चे को बाल कल्याण समिति मे ले जाना चाहिए जो बच्चे के हित मे आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होने बताया यदि कोई भी गोद लेने के लिए उपलब्ध अनाथ बच्चो से सम्पर्क करता है तो वे जाल मे न पडे और उन्हे रोकें। यह अवैध है। सोशल मीडिया मे संकट की स्थिति मे कमजोर बच्चो की तस्वीरें और सम्पर्क विवरण साझा ना करें। उनकी पहचान कानून के अनुसार संरक्षित की जाती है। ऐसे बच्चों के बारे मे जिला प्रोबेशन अधिकारी स्थानीय बाल कल्याण समिति या पुलिस चाइल्ड लाइन 1098 को सूचित करें।

क्राफ्टन ने किया बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का एलान

देहरादून, 7 मई 2021 – दक्षिण कोरिया के वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने आज बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के अनावरण की घोषणा की है। क्राफ्टन द्वारा विकसित यह गेम मोबाइल पर विश्व-स्तरीय ‘क्लास एएए’ मल्टीप्लेयर गेमिंग का अनुभव देगा। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया आउटफिट्स और फीचर्स जैसे खास इन-गेम इवेंट्स के साथ रिलीज होगा’ और टूर्नामेंट्स तथा लीग्स के साथ इसका अपना ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम होगा। यह गेम मोबाइल डिवाइसेस पर फ्री-टू-प्ले के अनुभव के रूप में  लॉन्च होगा।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, जोकि एक शाही जंग के जैसा अनुभव देता है, के लॉन्च होने के पहले इसके प्री-रजिस्ट्रेशन का समय उपलब्ध रहेगा। यह गेम केवल भारत में खेलने के लिये उपलब्ध होगा। एक ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम बनाने के लिये क्राफ्टन कुछ भागीदारों के साथ मिलकर काम करेगा और नियमित रूप से इन-गेम कंटेन्ट लाएगा’ जिसकी शुरूआत लॉन्च होने के समय भारत के लिये विशेष इन-गेम इवेंट्स की एक श्रृंखला से होगी’ जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।

निजता और डाटा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए’ क्राफ्टन हर स्टेज में डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपने भागीदारों के साथ काम करेगा। इससे सुनिश्चित होगा कि निजता के अधिकारों का सम्मान हो और डाटा का पूरा कलेक्शन और स्टोरेज भारत में प्लेयर्स के लिये लागू सभी कानूनों और विनियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।

हमारा मानना है कि इस समय आपका स्वास्थ्य और सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम’ आप सभी सुपर प्लेयर्स से सुरक्षित रहने’ घर में रहने और मास्क पहनने का आग्रह करते हैं।

क्राफ्टन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये’ कृपया  कृपया  https://www.battlegroundsmobileindia.com देखें।

पेटीएम ने नागरिकों की सहायता के लिये कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर लॉन्च किया

देहरादून, 07 मई,2021-  भारत के अग्रणी डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेस प्लेटफॉर्म पेटीएम ने आज अपने मिनी एप स्टोर पर कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर के लॉन्च की घोषणा की है। यह प्लेटफॉर्म आयु वर्ग (18़ या 45़) के साथ विभिन्न पिन कोड्स या जिला के विवरण डालकर तिथि विशेष के लिये वैक्सीनेशन स्लॉट्स की उपलब्धता जानने में नागरिकों की मदद करता है। अगर निकट भविष्य में स्लॉट्स भरे हुए हों, तो यूजर्स किसी भी स्लॉट के खाली होने पर पेटीएम से रियल-टाइम अलर्ट्स का विकल्प चुन सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑटोमेटेड होने के कारण नये स्लॉट्स के लिये बार-बार प्लेटफॉर्म को रिफ्रेश करने की झंझट और कठिनाई कम होती है। डाटा कोविन एपीआई से रियल-टाइम आधार पर लिया जाता है, जिसमें खुद को और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिये टीकाकरण हेतु एक स्लॉट बुक किया जा सकता है।

कंपनी का लक्ष्य अधिकतम नागरिकों को इस सेवा का फायदा लेने, सही समय पर टीका लगवाने और सेंटरों पर भीड़ से बचने में सक्षम बनाना है। भारत सरकार ने 1 मई, 2021 से 18 से 44 साल के नागरिकों के लिये विश्व का सबसे बड़ा जन टीकाकरण अभियान लॉन्च किया है, ताकि महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट को काबू में किया जा सके। टीकाकरण और रणनीतिक लॉकडाउन से रोगियों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी और देश की हर्ड इम्युनिटी तेजी से बढ़ेगी। पेटीएम कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर ने सीधे पेटीएम एप के माध्यम से स्लॉट्स की रियल-टाइम में उपलब्धता जानने और जल्दी से जल्दी टीका लगवाने में परेशानी को कम करते हुए एंड-यूजर को कुछ हद तक राहत दी है।

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, ’हमने नजदीकी इलाके में कोविड वैक्सीन स्लॉट्स ढूंढने के लिये एक नया फीचर पेश किया है और यह नये स्लॉट्स खुलने पर अलर्ट देता है। हमारा मानना है कि सरकार, ऑर्गेनाइजेशंस और नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से हम रिकवरी के सही रास्ते पर हैं। एक देश के तौर पर इस जानलेवा वायरस के लिये संयुक्त प्रतिरोध निर्मित करना हमारी प्राथमिकता है  और इस प्रकार हम हर्ड इम्युनिटी की प्रकिया को तेज कर रहे हैं।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *