4 May कहां दुकानें सुबह सात से चार बजे तक खोली जाएंगी -& UK Top News 3 May 20

3 May 20; # High Light# # देहरादून जनपद में 04 बजे तक खुले रहेंगे # मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु निम्न महानुभावों द्वारा सहायता राशि प्रदान # शहीद हुए सैन्य अधिकारियों और जवानों की शहादत को नमन # यमकेश्वर निवासी स्मिता देवरानी को भारतीय सेना में ब्रिगेडियर से मेजर जनरल पद पर पदोन्नत किए जाने पर बधाई # वीर शहीद केसरी चंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि # देहरादून जनपद में अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य # जनपद चमोली  जिले में 764 लोग होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है # ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित एक और रोगी मिला. #Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com

किस जोन में सैलून को छोड़कर सभी दुकानें सुबह सात से चार बजे तक खोली जाएंगी

चार मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण यानी लॉकडाउन-3 शुरू होने जा रहा है। इसके तहत उत्तराखंड के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के लिए रियायतें भी तय कर दी गई है। एक ओर जहां ग्रीन, ऑरेंजे जोन में सैलून को छोड़कर सभी दुकानें सुबह सात से चार बजे तक खोली जाएंगी। तो वहीं, रेड जोन के ग्रामीण इलाकों में भी दुकानें चार बजे तक खोली जा सकेंगी। हालांकि, रेड जोन के शहरी क्षेत्रों में आवश्यक और गैर आवश्यक दुकानें खुल सकेंगी, लेकिन इनका समय पहले की तरह ही सबुह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक रहेगा। मॉल, शॉपिंग कॉंम्पलेक्स, सिनेमाघर पूरी तरह से बंद रहेंगे। यह भी साफ किया गया है कि चार बजे के बाद सभी दुकानें बंद हो जाएंगी और शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  प्रदेश में हरिद्वार जिला रेड जोन में शामिल है, जबकि देहरादून और नैनीताल ऑरेंज जोन में है। इसके साथ ही बाकी के दस जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है, जिनमें अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग शामिल हैं।

दून अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे डाक्टरों एवं अन्य स्टाफ के ऊपर वायु सेना के हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर उन्हें सलाम किया। करीब दस मिनट तक हेलीकॉप्टर ने अस्पताल के चक्कर लगाए और तीन बार पुष्पवर्षा की। दून अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की छत पर डाक्टरों एवं स्टाफ ने पहुंचकर सेना के हेलीकॉप्टर का अभिनंदन किया।  सोशल डिस्टेंसिंग का यहां कोई ख्याल नहीं रखा गया। यहां पर पुलिस एवं प्रशासन की कोई व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की नहीं थी।

देहरादून जनपद में 04 बजे तक खुले रहेंगे

देहरादून दिनांक 03 मई 2020 (जि.सू.का),  उत्तराखण्ड शासन द्वारा रेड तथा आॅरेंज जोन के अन्तर्गत आने वाले शासकीय कार्यालयों को खोलने हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद में सभी शासकीय कार्यालय, उपक्रम, निगम, कोषागार बैंक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक खुले रहेंगे। 04 मई से 1 सप्ताह तक समूह ‘क’ तथा समूह ‘ख’ के अधिकारीगण 100 प्रतिशत् तथा समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’  के 33 प्रतिशत् कार्मिक रोटेशन के आधार पर कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करेंगे।  कर्मचारियों को प्रातः 9 से 10 एवं अपरान्ह 3ः30 से 04ः30 बजे तक आवागमन में छूट रहेगी। कार्यालय में बुलाये गये कार्मिकों को पास जारी करने की के लिए सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष अधिकृत होंगे। ऐसी महिला कार्मिक जो गर्भावस्था में हो अथा जिनकी संतान 10 वर्ष से कम उम्र की हो केवल अपरिहार्य परिस्थिति में ही कार्यालय बुलाई जा सकेंगी। इसी प्रकार 55 वर्ष से अधिक आयु वाले  Co-morbidities  से ग्रसित कार्मिक को अपरिहार्य परिस्थिति के अलावा कार्यालयो ंमें नही बुलाया जायेगा। कन्टेनमेंट जोन में निवासरत् कार्मिकों को किसी भी दशा में कार्यालय में नही बुलाया जायेगा। कार्यालयों में गुटका, बीड़ी, सिगरेट, पान, तम्बाकू का सेवन एवं थूकना पूर्णतः प्रतिबन्धित होगा। सभी कार्यालयों में केवल शासकीय कार्य सम्पादित होंगे। इस दौरान कार्यालयों में जनता का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा और यदि किसी व्यक्ति का कोई आवश्यक कार्य हो तो वह उसके लिए ई-मेल, फैक्स अथवा कार्यालय भवन के बाहरी दिवार पर स्थित ड्राप बाक्स के माध्यम से सम्बन्धित कार्यालय में अनुरोध/पत्राचार कर सकता है।

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप सायं 04 बजे प्रातः 07 बजे तक सामान्य आवागमन और गैर आवश्यक क्रियाक्लाप पूर्णतः प्रतिबन्धित होंगे। जिलाधिकारी, तहसील कार्यालय व न्यायालयों के लिए विशेष तौर पर कलैक्टेªट एवं तहसील स्तर के सभी कोर्ट, अभिलेखागार, अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। तहसील दिवसों एवं जनता मिलन का आयोजन अग्रिम आदेशों तक स्थागित रहेंगे तथा ई-जनाधार केन्द्र अग्रिम ओदशों तक बंद रहेंगे। कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों में मास्क, फेसकवर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। AROGYA SETU App  का इस्तेमाल सभी कार्मिको के लिए अनिवार्य होगा। इस दौरान कार्यालयों में जनता का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद के कन्टेनमेंट जोन-भगत सिंह कालोनी आजाद नगर काॅलोनी, चमन विहार, मुस्लिम कालोनी, कारगीग्रान्ट, डोईवाला के झबरावाला, केशवपुरी बस्ती तथा ऋषिकेश के बीस बीघा कालोनी गली न03, शिवा एन्कलेव वार्ड न0 24 आवास विकास काॅलोनी वार्ड न0 25 के अन्तर्गत स्थित कार्यालय, उपक्रम व अधिष्ठान पूर्णतः बन्द रहेंगे। जनपद में शासकीय कार्यालय खोलने की अनुमति हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा।

जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्र्तगत चमन विहार लेन नम्बर-11 एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत आवास विकास वार्ड न0 25 में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड महामारी रोग, कोविड-19 विनियम, 2020 महामारी रोग अधिनियम-1897 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत उक्त क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए पूर्णतः लाक डाउन के आदेश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त क्षेत्रान्तर्गत समुचित व्यवस्था यथा खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुएं, सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। आदेशों का उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005, भारतीय दण्ड सहित एवं अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

जनपद देहरादून से आज जनपद पिथौरागढ, चमोली, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी होने तक 90 बसों के माध्यम से लगभग 2700 व्यक्त्यिों को स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों को भेजे गये हैं। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 94 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 86, भोजन के लिए 1, राशन हेतु 7 काल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों  हेतु 3 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 91 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले लगभग 700 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा मास्क भी वितरण किये गये।  

जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, गौरव कुमार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, महादेव एसोसिएट्स, गोयल स्वीट् शाप, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एण्ड गाईड  द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 7320 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, थाना पटेलनगर में 1200, चकशाहनगर में 1000, चन्द्रबनी में 100, चैयला में 70, गौतमकुण्ड में 60, ट्रांस्पोर्टनगर में 230, पटेलनगर चैकी में 500, कावंली बस्ती में 100, नगर निगम में 150, बाईपास चैकी में 150, अजबपुर में 90, ब्रहा्रम्पुरी में 30, बल्लीवाला में 20, कौलागढ में 5, मच्छीबाजार में 30, कचहरी रोड में 40, किशननगर में 10, पत्थरीबाग में 5, घंटाघर में 40, आराघर चैकी में 300, थाना नेहरू कालोनी में 700, इन्दिरानगर चैकी में 255, घारा चैकी में 800, आईएसबीटी चैकी में 150, कारगी काली मन्दिर में 120, बंजारावाला में 120, त्यागी रोड में 4 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।  

जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2282 निराश्रित पशुओं जिसमें 1693 श्वान, 535 गौवंश एवं 54 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2799 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी कोतवाली दून में 250, थाना कैन्ट में 50, थाना प्रेमनगर में 200, थाना रायपुर में 399, थाना पटेलनगर में 550, थाना राजपुर 250, थाना नेहरूकालोनी में 400, थाना डालनवाला में 200, तहसील मसूरी में 100, थाना बसंत विहार में 150, थाना राजपुर में 250 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के नगर निगम क्षेत्र देहरादून में अवस्थित भगत सिंह कालोनी में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 33, मुस्लिम कालोनी, लक्खीबाग में 16, आजाद कालोनी में 11 तथा कारगीग्रान्ट में 10 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 679, लक्खीबाग क्षेत्र में 874, आजाद कालोनी में 957, कारगीग्रान्ट में 828, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 464 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी 345 ली0, लक्खीबाग 320 ली0, कारगीग्रान्ट 340 ली0 , आजाद कालोनी 150 ली0,  20 बीघा कालोनी में 65 ली0 एवं शिवा एन्कलेव कालोनी ऋषिकेश में 70 ली कुल 1290 ली0 दूध विक्रय किया गया। आज मोबाईल एटीएम बीस बीघा ऋषिकेश क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।

लाक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वारियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
भवन श्री कालिका माता समिति, देहरादून
श्री गगन सेठी, ट्रस्टी,
लाॅक डाउन अवधि में निर्धन व्यक्तियों/परिवारों के लिए भोजन तैयार कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु निम्न महानुभावों द्वारा सहायता राशि प्रदान

  देहरादून 03 मई, 2020 (सू.ब्यूरो)  रविवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु निम्न महानुभावों द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई।

श्री अरविंद भट्ट, सारथी विहार, राजीव नगर, देहरादून द्वारा ₹5,01,000 की धनराशि का चेक दिया गया। डॉ महेश कुड़ियाल, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट सीएमआई चिकित्सालय, देहरादून द्वारा ₹1,00,000 की धनराशि का चेक दिया गया। श्री सत्येंद्र शर्मा, अध्यक्ष रफ ब्रीक्स प्रा.लि. सिकन्दरपुर, हरिद्वार द्वारा ₹51,000 की धनराशि का चेक दिया गया।

श्री अमर डोबरियाल, अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम, देहरादून द्वारा ₹50,000 की धनराशि का चेक दिया गया। श्रीमती विनीता कुर्ल, प्रवक्ता संस्कृत पन्नालाल भल्ला न्यू इण्टर कॉलेज हरिद्वार द्वारा ₹21,000 की धनराशि का चेक दिया गया। श्री रामदत्त शर्मा, सतीकुल कॉलोनी, हरिद्वार द्वारा ₹11,101 का की धनराशि का चेक दिया गया।

शहीद हुए सैन्य अधिकारियों और जवानों की शहादत को नमन

देहरादून 03 मई, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जनपद निवासी लांसनायक दिनेश सिंह सहित हंदवाङा में शहीद हुए सैन्य अधिकारियों और जवानों की शहादत को नमन किया है। उन्होंने कहा कि देश रक्षा के लिए हमारे जवानों ने सर्वोच्च बलिदान किया है। हमें इनकी शहादत पर गर्व है। ईश्वर उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ है।

यमकेश्वर निवासी स्मिता देवरानी को भारतीय सेना में ब्रिगेडियर से मेजर जनरल पद पर पदोन्नत किए जाने पर बधाई

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यमकेश्वर निवासी स्मिता देवरानी को भारतीय सेना में ब्रिगेडियर से मेजर जनरल पद पर पदोन्नत किए जाने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने अपने बधाई संदेश में कहा है की उनकी यह उपलब्धि प्रदेश एवं महिलाओं के लिए गौरव की बात है। उन्होंने देश व सेना के साथ ही प्रदेश का मान बढ़ाया है।

वीर शहीद केसरी चंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि

देहरादून 03 मई, 2020 (सू.ब्यूरो)    मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में वीर शहीद केसरी चंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

            मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने जब आजाद हिन्द फौज की स्थापना की तो उत्तराखण्ड से अनेक रणबांकुरो ने इस सेना की सदस्यता लेकर देश की रक्षा की ठानी। उत्तराखण्ड के वीर  सपूत केसरी चन्द ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी।            

    इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून श्रीमती मधु चौहान भी उपस्थित थे।

देहरादून जनपद में अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य

देहरादून दिनांक 03 मई 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकर्तियों  एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा उक्त व्यक्तियों में से आतिथि तक 352165 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी (  Community Surveillance  ) का कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज 43 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 272 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 58 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 47 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 1 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 33 है, जिनमें 20 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 13 व्यक्ति उपचाररत् हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 08 राहत शिविरों  में ठहरे 150 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 32 श्रमिकों जिन्हे त्रिशाला रेनबसेरा लालपुल देहरादून में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड कांउसिलिंग की गयी।
 आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 72 एन-95 मास्क, 1480 ट्रिपल लेयर मास्क, 026 पी.पी.ई किट, 50 वीटीएम वाईल, 1000 सर्जिकल गलब्स, 518 एग्सामिनेशन गलब्स तथा 179 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।

जनपद चमोली  जिले में 764 लोग होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है

जनपद चमोली  जिले में 764 लोग होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शनिवार को 37 गांवों में घर-घर जाकर 167 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोबाइल चिकित्सा टीम मजदूरों का भी हेल्थ चैकअप भी कर रही है। वही बाहर से आए 65 लोग फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया है।
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिले से भेजे गए दो मरीजों की ब्लड सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है, अब तक कुल 25 मरीजों के ब्लड सैंपल जाॅच के लिए भेजे गए। जिसमें से 23 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाए गए कोविड हेल्थ सेंटर में तीन मरीजों को आइसोलशन वार्ड में भर्ती किया गया है।  
कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 6139 लोगों से संपर्क किया गया है।  
लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला प्रशासन हर रोज जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद कर रहा है। कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 5868 ड्राई राशन किट तथा 3713 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। 

जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 21 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 1, सीआरपीसी के तहत 49, डीएम एक्ट के तहत 25, पुलिस एक्ट के तहत 105 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 286 चालान और 61 वाहनों को सीज किया गया है।

जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1384.16 कुन्तल, चावल 2596.48 कुन्तल, मसूर दाल 443.91 कुन्तल, चना दाल 510.79 कुन्तल, चीनी 99.62 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 1706.53 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3523 सिलेण्डर शेष है।

ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित एक और रोगी मिला.

   ऋषिकेश. ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित एक और रोगी मिला. एम्स में पिछले नौ दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह छठा मामला है. संक्रमण का ताजा मामला एम्स में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी का है.
एम्स ऋषिकेश में कोविड-19 मामलों के नोडल अधिकारी मधुर उनियाल ने बताया कि 29 वर्षीय स्टाफ नर्स आईसीयू मेडिसिन में तैनात थीं. उनियाल 1 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वाली उस मरीज के परोक्ष संपर्क में आई थीं, जिसके कई अंगों ने मस्तिष्काघात (Brain Hemorrhage) के बाद काम करना बंद कर दिया था. इस बीच, ऋषिकेश में तैनात प्रशिक्षु आईएएस और अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि संक्रमण से बचाव, रोकथाम और निगरानी के लिए वीरभद्र मार्ग स्थित आवास विकास क्षेत्र की उस गली को सील कर दिया गया है, जहां नर्सिंग अधिकारी किराए पर रह रही थीं.

उनमें 30 अप्रैल को कोरोना वायरस के लक्षण उभरे थे. अभी तक घर में वह क्वारंटाइन की गई थीं. नर्सिंग अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें एम्स के क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है. वह पिछले 28 दिन में ऋषिकेश से बाहर नहीं गईं. उनकी मेडिसिन आईसीयू में 15 अप्रैल से ड्यूटी थी. ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई का कहना है कि ऋषिकेश में बड़ी आबादी क्षेत्र में एम्स कर्मी रहते हैं जिनका अपने घर आना जाना लगा रहता है. एम्स से लगातार कोरोना संक्रमण की खबरें पूरे शहर में फैली है जिससे लोगों में दहशत सी आ गई है. इन्हीं सारी बातों को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम शहरी क्षेत्र के एम्स कर्मचारियों से अपील करते हुए कह रहा है कि वह प्रशासन द्वारा एम्स कर्मियों के लिए होटल पर धर्मशाला की जगह व्यवस्था की गई है. वह वहां रूकें.

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *