उत्तराखंड ;गंगोत्री के जल से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो का तिलक- काशीपुर के प्रसिद्व उद्योगपति को केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया

19 Oct 20 उत्तराखंड से बड़ी खबर : तराई के प्रसिद्व उद्योगपति को केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया, गंगोत्री के जल से आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो का तिलक; “हिमालयायूके न्यूस्पोर्टल –उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की ओर भारी रुझान

पार्टी में शामिल होने के उपरांत दीपक बाली ने देवभूमि उत्तराखंड के गंगोत्री से लाये गए पवित्र गंगा जल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेंट किया। गंगाजली को हाथ मे लेकर श्री केजरीवाल ने उसे माथे से लगाया।

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध उद्यमी काशीपुर निवासी समाजसेवी दीपक बाली ने राजनीति में प्रवेश करते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई। श्री बाली के आप मे शामिल होने से उत्तराखंड में आप के मिशन 2022 को भारी मजबूती मिली है। पार्टी में दीपक बाली की जोरदार एंट्री से उत्तराखण्ड की राजनीति में एक नए आगाज होने की संभावना को बल मिला है। इसे पार्टी की उत्तराखंड की राजनीति की सफलता में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध उद्यमी काशीपुर निवासी समाजसेवी दीपक बाली ने राजनीति में प्रवेश करते हुए आम आदमी पार्टी का दामन थाम

काशीपुर दीपक बाली काशीपुर के राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे। इस दौरान श्री बाली ने छात्र संघ चुनाव भी लड़ा। श्री बाली ने व्यवसाय से जुड़ते हुए भी समाजसेवा को लक्ष्य बनाए रखा। हाल ही में आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल की देश सेवा के प्रति लगन व पार्टी की नीतियों से वह काफी प्रभावित हुए उन्होंने पत्नी उर्वशी बाली से समाजसेवा के लिए राजनीति में आने की इच्छा बताई । उनके द्वारा सहमति जाहिर करने पर दीपक बाली ने राजनीति के सहारे समाज सेवा का लक्ष्य लिया और आज इसकी विधिवत शुरुआत हुई।

। श्री बाली ने इस दौरान उत्तराखण्ड के पहाड़ से लगातार हो रहे पलायन को रोकने के लिये एक कारगर योजना का ब्यौरा सीएम केजरीवाल को सौंपा। श्री बाली ने काशीपुर वासियो के दर्द को भी सीएम केजरीवाल से साझा किया। काशीपुर में राजकीय चिकित्सालय की बदतर हालत, एकमात्र स्टेडियम की दुर्दशा, काशीपुर के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों की दशा, सड़कों की दुर्दशा व काशीपुर क्षेत्र के किसानों को शुगर मिल न होने से गन्ना फसल से विमुख होने के साथ ही कई दशकों पुरानी काशीपुर जिले की मांग को उनके समक्ष उठाया।

पार्टी में शामिल होने के उपरांत दीपक बाली ने देवभूमि उत्तराखंड के गंगोत्री से लाये गए पवित्र गंगा जल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेंट किया। गंगाजली को हाथ मे लेकर श्री केजरीवाल ने उसे माथे से लगाया।

श्री बाली के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अलावा उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया मौजूद रहे।

उत्‍तराखण्‍ड में अब तक हर विधानसभा चुनाव में बदली है सत्‍ता   उत्‍तराखण्‍ड में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के सियासी रण में कौन से मुददे भारी पडेगे’ ;; हिमालयायूके न्‍यूजपोर्टल तथा – पूरे देश के  न्‍यूज पोर्टलो  में  एकसाथ  प्रकाशित- चन्‍द्रशेखर जोशी की रिपोर्ट

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

अब तक हर चुनाव में बदली है सत्‍ता

  अगले विधानसभा चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है। 2022 के सियासी रण में कौन सी पार्टी, किस पर इक्‍कीस साबित होती है। बसपा के अलावा उत्‍तराखंड क्रांति दल किस तरह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं, इस पर भी नजरें रहेंगी,परतु मतदाता ने कभी किसी पार्टी को दो बार लगातार सत्‍ता तक पहुंचने का मौका नहीं दिया। उत्‍तराखण्‍ड में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याएं बरकरार हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के लिए बेहतर संभावनाये नजर आ रही है, हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल 500 पेज का रिपोर्ट कार्ड इस संबंध में तैयार किया जा रहा है- जो जल्‍द पूूूूरे देश के न्‍यूज पोटलो में एकसाथ प्रकाशित होगा-

उत्‍तराखण्‍ड का पहला न्‍यूज पोर्टल 2005 से निरंतर प्रकाशित-

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *