वृक्षारोपण का अत्यधिक महत्व- अध्यक्ष विधानसभा

देहरादून 25 जुलाई, 2018(सू.ब्यूरो)
• मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में सैनिकों की वीरता व बलिदान की लम्बी परम्परा रही है। कारगिल युद्ध में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में जिस प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा, उससे पूरे विश्व ने भारतीय सेना का लोहा माना। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

ऋषिकेश 25 जुलाई l सेवा भारती ऋषिकेश द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष जी ने आज ओरावली आश्रम रायवाला में सेवा भारती वाटिका में वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर श्री प्रेम चन्‍द् अग्रवाल ने कहा है कि बरसात के मौसम में वृक्षारोपण का अत्यधिक महत्व है इस मौसम पर यदि ठीक से पौधों की देखरेख हो जाए तो शत प्रतिशत पौधे जीवित रह सकते हैं ।
श्री अग्रवाल ने कहा ओरावली आश्रम के आसपास हरियाली का वातावरण जो मनुष्य जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है ।
विधानसभा अध्यक्ष जी ने कहा कि सेवा भारती उत्तराखंड द्वारा उपेक्षित, वंचित समाज को देश की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है । श्री अग्रवाल ने कहा है कि वृक्षारोपण समय की आवश्यकता है देश में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण ही एक माध्यम है l
इस अवसर पर ओरावली आश्रम के स्वामी ब्रह्म देव जी महाराज , सेवा भारती की अध्यक्षा श्रीमती दीपिका तायल ,अंकित गुप्ता, जयंत किशोर शर्मा, दीपक पायल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अजय कुमार , अभिनव गोयल, अतुल जैन आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।

देहरादून, 25 जुलाई 2018 जिला आपदा परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार लोनिवि निर्माण खंड के अन्तर्गत ब्रहम्पुरी वार्ड नंबर 42 में बिंदाल नदी किनारे वाली ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है, निर्माण खण्ड-2 (एडीबी) लो.नि.वि देहरादून के अन्तर्गत कोटी-डिमऊ से ग्राम-सराडी ग्रामीण मोटर मार्ग, उबाहू-क्यारी-कचटा ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। पीएमजीएसवाई कालसी के अन्तर्गत बाईला मोटर मार्ग, अवरूद्ध है। अवरुद्ध मोटर मार्गों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही गतिमान है।

चमोली 25 जुलाई,2018(सू0वि0)
शौर्य दिवस/कारगिल दिवस के अवसर पर 26 जुलाई को प्रातः 9ः00 बजे जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया गोपेश्वर घिंघराण मोटर मार्ग पर बटलेश्वर शिव मंदिर रौली ग्वाड के निकट पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। इस आशय की जानकारी देते हुए अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने को कहा है।

हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND;

Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030;  ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND) HANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *