कांग्रेस; विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श

देहरादून 2 फरवरी, प्रदेश  कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्‍याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले बागी कांग्रेसियों को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्‍कासित  कर दिया गया है। 

वही दूसरी ओर देहरादून में अखिल भारतीय काग्रेस  कमेटी की केन्द्रीय चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा ने  विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेेस  कमेटी कार्यालय देहरादून में प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग (बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ) के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग का व्यापक समर्थन पार्टी के पक्ष हो इस पर चिन्तन तथा रणनीति तय की गई।  बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि आज तक जो भी विकास हुआ वह केवल कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हुआ जबकि वर्तमान केन्द्र सरकार ने प्रचार कम दुःष्प्रचार अधिक किया। नोट बंदी पर जिस तरह से आम जनता के भ्रमित करने का काम मोदी सरकार ने किया तथा राज्य में बेहतर कार्य कर रही हरीश रावत सरकार को धनबल के सहारे दल बदल कराकर गिराने का प्रयास किया वह किसी से छुपा नहीं है तथा इस विधानसभा चुनाव मे केन्द्र सरकार को इसका जवाब देश की जनता को देना पड़ेगा।  कुमारी शैलजा ने राज्य के बुद्धिजीवी वर्ग से आह्रवान किया कि देवभूमि में दल बदल का कलंक लगाने वाली, जाति व धर्म की राजनीति करने वाली तथा अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्रियों की फौज खड़ी करने वाली और चुनाव में परिवारवाद को बढ़ावा देने के अपराध को अंजाम देने वाली पार्टी की करतूत आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करें क्योंकि धनबल के सहारे प्रचार के माध्यम से जनता को गुमराह करने वाली भाजपा को कांग्रेस  ईमानदार कार्यकर्ताओं के माध्यम से जवाब देगी। इस क्रम में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के माध्यम से पूरे प्रदेश में छोटी-छोटी मीटिंग करके जनता को जागरूक किया जायेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस  कमेटी के सचिव श्री अविनाश पाण्डे ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के आन्दोलनकारियों एवं बुद्धिजीवियों की भावनाओ  के अनुरूप ही राज्य का विकास संभव हो पायेगा जो कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने किया है और आगे भी सरकार आने पर किया जायेगा।  इस अवसर पर डाॅ0 दिनेश ढौंडियाल, डाॅ0 डी.के. त्यागी, डाॅ0 एच.बी. पन्त, डाॅ. एम.एम. जस्सल, डाॅ0 हर्ष डोभाल, डाॅ0 आर.के. शर्मा, डाॅ0 आर.पी. भारद्वाज, डाॅ0 धीरज कोटनाला, डाॅ0 रवि दीक्षित, डाॅ0 बृज मोहन शर्मा, डाॅ0 मुकेश देवराड़ी, डा0 मनोज जादौन, डाॅ0 गोपाल क्षेत्री, डाॅ0 वी.के. नौटियाल, डाॅ0 मीता तिवारी, सुजाता पौल, मंजू त्रिपाठी के साथ ही बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मनमोहन कण्डवाल, सचिव अनिल गांधी, पृथ्वी सिंह नेगी, जसवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डाॅ0 प्रदीप जोशी ने किया। 

 प्रदेष कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी ने बताया कि प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा नामांकन वापसी के अंतिम दिन पार्टी के अधिकृत प्रत्याषियों के खिलाफ नामांकन करने वाले बागियों द्वारा नाम वापस न लेने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उनके खिलाफ अनुषासनात्मक कार्रवाई करते हुए आर्येन्द्र शर्मा, लक्ष्मण ंिसह नेगी, नवीन बिष्ट, हाजी नूर हसन, मैडम रजनी रावत, रामसिह कैड़ा, गोपाल चमोली, मुरारीलाल खण्डवाल, विजयपाल सिंह रावत, जितेन्द्र तिवाडी, श्रीमती बृज रानी, रवीश भटीजा, के.एल. आर्या, हरेन्द्र सिंह बोरा, देवकीनन्दन शाह, श्रीमती रेणु बिष्ट, कुबेर सिंह कठायत, प्रदीप थपलियाल, शूरवीर सिह सजवाण, प्रकाश चन्द रमोला, विपुल जैन, अर्जुन सोनकर,  टी.सी. भारती एवं कुमारी सारिका प्रधान को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निश्कासित कर दिया गया है। 

प्रदेष अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने कहा कि पार्टी अनुषासन को हर हाल में कायम रखा जायेगा तथा जो भी व्यक्ति पार्टी अनुषासन की लाईन पार करेगा चाहे वह कितने ही बड़े पद पर हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND

web & print media; mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob,. 9412932030

(www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Print Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *