स्वतंत्रता दिवस-श्रावण मास में अद्भुत संयोग- राजनीति पर प्रभाव- बड़ा संकेत- मौसम, प्राकृतिक उत्पात, राजनीतिक तापमान & दावा -जल्द ही बड़ी टूट & प्रलय रूपी बारिश -उत्तराखंड  से लेकर हिमाचल तक एक बार फिर कहर & Apple का बड़ा धमाका & भाखड़ा बांध के फ्लड गेट 2 फुट तक खोले गए & राजभवन के सामने बच्चे को जन्म दिया Top News 14 August 23

DT 14 AUGUST 2023; HIGH LIGHT # दावा – जल्द ही पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी में बड़ी टूट # हिमाचल में एक बार फिर बारिश से हाहाकार # ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए सबसे सही और योग्य उम्मीदवार के तौर पर प्रोमोट-  INDIA – इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस.# उत्तराखंड  से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों में बारिश ने एक बार फिर कहर # धमाका- Apple # वरना कैंसर तक की आ सकती है नौबत # राजभवन के गेट नंबर 13 के सामने बच्चे को जन्म दिया

By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 — कलयुग तारक मन्त्र- राधे राधे

77वां स्वतंत्रता दिवस  -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड लगातार दसवीं बार लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे.

 77वां स्वतंत्रता दिवस  -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड लगातार दसवीं बार लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे. लालकिले के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह कई मायनों में खास होने वाला है. इस बार यहां पीएम-किसान लाभार्थियों  सहित देशभर के लगभग 1,800 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया है केंद्र सरकार ने लाल किले पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर के लगभग 1,800 विशेष अतिथियों को आमंत्रित  किया है. इसमें पीएम-किसान लाभार्थी भी शामिल हैं

लाल किला पहुंचने पर, प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरामने करेंगे.  रक्षा सचिव, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), दिल्ली क्षेत्र का परिचय प्रधानमंत्री से कराएंगे. इसके बाद जीओसी, दिल्ली क्षेत्र  का परिचय प्रधानमंत्री से कराएंगे. इसके बाद जीओसी, दिल्ली क्षेत्र श्री नरेन्द्र मोदी को सलामी स्थल तक ले जायेंगे, जहां एक संयुक्त इंटर-सर्विसेज और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सलामी देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे

15 AUGUST 2023- हमारा पहला स्वतंत्रता दिवस श्रावण अधिक मास में पड़ा था और इस बार का स्वतंत्रता दिवस भी अधिक श्रावण मास में मनाया जाएगा जो एक अद्भुत संयोग है। ऐसे में 7 अगस्त को शुक्र ग्रह अनुगामी यानी वक्री होकर कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं। शुक्र का गोचर कर्क राशि में यह गोचर भारत की कुंडली के तृतीय भाव में लग्नेश शुक्र के साथ साथ सूर्य, शनि, चंद्र और बुध के ऊपर से होगा। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद शुक्र का इस प्रकार का गोचर 1966, 1985 और 2004 में हुआ है। भारतीय राजनीति के मद्देनजर यह वर्ष काफी उथल-पुथल भरा रहा है। अभी भी देश में एक ओर राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है, दूसरी ओर पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में लोग गर्मी से बेहाल हैं और अच्छी बारिश के लिए प्रतीक्षारत हैं।

जैसे ही प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, पार्श्व पंक्ति विन्यास में भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर मार्क-III ध्रुव  द्वारा कार्यक्रम स्थल पर फूलों की वर्षा की जाएगी. हेलीकॉप्टर के कैप्टन, विंग कमांडर अंबर अग्रवाल और स्क्वाड्रन लीडर हिमांशु शर्मा होंगे. इसके अलावा,  समारोह के भाग के रूप में एनसीसी कैडेटों को वर्दी में ज्ञान पथ पर बैठाया जाएगा. एक अन्य आकर्षण जी-20 प्रतीक चिन्ह होगा, जो लाल किले पर फूलों की सजावट  का भाग होगा

यह पहल सरकार के ‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है. इन विशेष अतिथियों में 660 से अधिक वाइब्रेंट गांवों के 400 से अधिक सरपंच शामिल हैं. इसके  अलावा, किसान उत्पादक संगठन योजना से जुड़े 250 किसान; प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 प्रतिभागी; नई संसद नई संसद भवन सहित सेंट्रल विस्टा परियोजना के 50 श्रम योगी (निर्माण श्रमिक) और 50-50 खादी कार्यकर्ता इसमें शामिल हैं   

राजनीति पर शुक्र पारगमन का प्रभाव-

2024 में लोकसभा चुनाव से पहले भारत में इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस साल के अंत में पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे। कोई भी घटना रातों-रात नहीं होती। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्र का यह संचार इन राज्यों में उम्मीद के विपरीत परिणाम मिलने की स्थिति निर्मित कर रहा है।

 कुछ विशेष अतिथि दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात करेंगे. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 75 जोड़ों को उनकी पारंपरिक पोशाक में लाल किले पर समारोह देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. सभी  आधिकारिक  निमंत्रण  आमन्त्रण  पोर्टल  (www.aamantran.mod.gov.in)  के जरिए ऑनलाइन भेजे गए हैं. इस पोर्टल के जरिए 17,000 ई-निमंत्रण कार्ड जारी किये गये 

शुक्र का अग्नि तत्व राशि से निकलकर जल तत्व राशि में प्रवेश करना, मौसम, राजनीतिक तापमान एवं बदलते परिदृश्य में विश्व पर भारत के प्रभाव को लेकर बड़ा संकेत दे रहा है। आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव होगा और 9 अगस्त से 16 अगस्त के बीच उत्तरी पश्चिमी एवं पश्चिमी इलाके में प्राकृतिक उत्पात की जैसे तेज बारिश, चक्रवातीय तूफ़ान की स्थिति बनेगी वहीं दूसरी तरफ गांगेय प्रदेश में भी छिटपुट रूप से तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

हांलाकि शुक्र का प्रवेश जल तत्व राशि में हो रहा है परंतु बुध ग्रह से इसकी बढ़ती दूरी और मंगल ग्रह का इन सबसे आगे होना, मानसून की रफ़्तार पर ब्रेक लगाने वाला साबित हो सकता है। ऐसे आगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने पर भी मानसून सीजन में सामान्य से कम बारिश की स्थिति बन रही है। और सूखाग्रस्त इलाके में वृद्धि करने वाले योग निर्मित हो रहे हैं। मध्यम और निम्न वर्गीय लोगों के बीच भय और असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। सात ग्रहों का संबंध प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से अग्नि नाड़ी से जुड़ा हुआ है इसलिए कुछ जगहों को छोड़कर लगभग सभी जगहों पर बारिश के पश्चात भी गर्मी से निजात मिलना मुश्किल होगा। ऐस्ट्रॉलजर (बी कृष्णा – ज्योतिषी, योग और आध्यात्मिक चिंतक)

दावा – जल्द ही पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी में बड़ी टूट 

राष्ट्रीय लोक दल के बड़े नेता ने एक ऐसा दावा किया है, जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ना तय है. यही नहीं अगर उनकी बात सही हुई तो पश्चिमी यूपी में बीजेपी की हालत खराब हो सकती है राष्ट्रीय लोक दल के बड़े नेता जयंत चौधरी के नजदीकी और व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने दावा किया है कि जल्द ही पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी में बड़ी टूट होने वाली है. उनके इस दावे से यूपी की सियासत में हलचल मच गई है. रालोद नेता की माने बीजेपी में जल्द ही बड़ी सेंधमारी हो सकती हैं. चुनाव से पहले पार्टी के बड़े जनाधार वाले कई नेता पाला बदल सकते हैं और रालोद में शामिल हो सकते हैं. 

उन्होंने कहा था कि पश्चिमी यूपी के बीजेपी सांसद और विधायक रालोद के संपर्क में हैं. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़े जनाधार वाले नेताओं को बीजेपी में भविष्य सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा है. इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर रालोद का दामन थाम सकते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के 2-3 बीजेपी सांसद ने रालोद से टिकट मांगा है वहीं 5-6 बीजेपी के ऐसे विधायक है जो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. 

जयंत चौधरी के नजदीकी और व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने दावा किया है कि  बीजेपी विधायकों की टिकट बंटवारे में लॉटरी नहीं निकलने वाली है. इसलिए बीजेपी के कई नेता पहले से ही लोकसभा का टिकट पक्का कर लेना चाहते हैं. रालोद से बात तय होने के बाद विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. 

शिमला के एक मंदिर पर गिरा पहाड़– उत्तराखंड  से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों में बारिश ने एक बार फिर कहर

 शिमला के समर हिल इलाके में ‘शिव मंदिर’ ढहन के बाद अब तक 21 लोगों की मौत

14 AUGUST 2023;हिमाचल में एक बार फिर बारिश से हाहाकार मचा है.. जगह-जगह लैंडस्लाइड, सैलाब और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शिमला के एक शिव मंदिर पर आरती करते वक्त एक पहाड़ गिर गया. इस हादसे में अभी तक मलबे से 5 शव निकाले जा चुके हैं वहीं 20 लोगों के अभी भी दबे होने की आंशका है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि 20-25 लोग यहां (समर हिल, शिमला) मलबे में फंसे हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मृत्यु हुई है. मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा. बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा.

उत्तराखंड  से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों में बारिश ने एक बार फिर कहर #  शिमला में लैंडस्लाइड के कारण एक शिव मंदिर ढह गया है. मंदिर के मलबे में 50 लोग दबे हुए हैं. अब तक 9 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत   देहरादून  में भारी बारिश के कारण डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग ढह गई है.  देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाकी के जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. पौड़ी शहर मे भी लगातार बारिश से भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा का जलस्तर सुबह 5 बजे 294.90 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान (294 मीटर) से ऊपर है

शिमला समर हिल क्षेत्र में भूस्खलन हुआ. कुछ लोगों के मरने की आशंका, फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्य मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौके पर मौजूद हैं. हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह राज्य में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि “यहां मलबे के नीचे से कुछ शव निकाले गए हैं; 10-15 लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. खराब मौसम के कारण मंडी जिले में 12-15 लोगों की मौत हो गई है.” मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी से पंडोह मार्ग पर कई भूस्खलन की सूचना है. मंडी पठानकोट मार्ग पर, उरला गांव के पास मलबा आने की सूचना है, इसलिए यह सड़क भी बंद है. एसडीआरएफ की टीम मझवार में तैनात है, जहां से हमें दुर्घटनाओं की जानकारी मिली थी. सुबह से ही तीन जगहों पर एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हिमाचल हादसे पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से कई लोगों की मृत्यु और समरहिल, शिमला के शिव मंदिर में भारी भूस्खलन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.  ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.  घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और लापता लोगों के सकुशल होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ.

कैथल में कांग्रेस का जन आक्रोश प्रदर्शन – महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं.

हरियाणा के कैथल में कांग्रेस का जन आक्रोश प्रदर्शन हुआ, जिसमें मंच के माध्यम से रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने जन आक्रोश प्रदर्शन में कहा कि, ‘जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं.’

कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने महिलाओं, किसान, गरीब की थाली से रोटी छीनने का काम किया. किसानों को फसलों के दाम नहीं दिए. लागत पर डबल मुनाफा नहीं दिया. गृहणियां महंगाई की मार से परेशान है. किरण चौधरी ने कहा कि इस बार मीठी गोली नहीं चूसनी हैं, राज लेकर आना है. राज तब आएगा जब एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करोगे.

ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए सबसे सही और योग्य उम्मीदवार के तौर पर प्रोमोट-  INDIA – इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस.

, विपक्ष की ओर से अभी तक पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नामों को लेकर चर्चा है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साफ कर चुके हैं कि पार्टी को प्रधानमंत्री पद का लालच नहीं है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू कर दी है. कैंपेन का मकसद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम पद के लिए सबसे सही और योग्य उम्मीदवार के तौर पर प्रोमोट करना है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया कैंपेन के लिए ममता बनर्जी के स्लोगन वाले रील्स और ग्राफिक्स भी बनाए जाएंगे, जिनमें लिखा होगा- बोलचे बंगलार जोनोता, प्रधानमंत्री होक ममता. इसका मतलब है कि बंगाल के लोगों ने घोषणा कर दी है कि वह ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने चुनौती वाले लहजे में कहा कि पीएम पद के लिए ममता बनर्जी से ज्यादा योग्य उम्मीदवार कोई है तो ढूंढ कर बताओ.

iPhone 15 Series के बाद ऐप्पल iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है. फोन फ्लैट एज और एक नॉच के साथ आएगा, जो बिल्कुल iPhone 14 जैसा नजर आएगा. फिजिकल बटन को फेस आईडी से बदला जा सकता है. iPhone 15 Series के बाद ऐप्पल सबसे किफायती फोन को लॉन्च करने की तैयार में जुटेगी, जिसको iPhone SE 4 कहा जा रहा है. कई लीक्स सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है. पिछली रिपोर्ट्स में संकेत दिए गए थे कि फोन फ्लैट एज और एक नॉच के साथ आएगा, जो बिल्कुल iPhone 14 जैसा नजर आएगा. फिजिकल बटन को फेस आईडी से बदला जा सकता है. टिप्स्टर Unknownz21 की ताजा लीकिंग से पता चलता है कि फोन में चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट की बजाय USB-C पोर्ट भी शामिल हो सकता है. रियर पैनल पर सिंगल रियर कैमरे की संभावना है. इसके अलावा, एक ‘एक्शन’ बटन भी मौजूद हो सकता है, जैसा कि नवीनतम iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में अनुमानित हो रहा है.

यूजर्स के लिए शॉर्टकट्स जोड़ने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक्शन बटन एक आरामदायक विकल्प हो सकता है. यह मतलब है कि इस बटन के माध्यम से यूजर्स को उनके पसंदीदा ऐप्स या कैमरा को त्वरित तरीके से लॉन्च करने की अनुमति मिल सकती है. फेस आईडी भी एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकता है, क्योंकि वर्तमान में iPhone SE 3 एकमात्र iPhone है जिसमें Apple ने आधिकारिक तौर पर फिजिकल पॉवर बटन को शामिल किया है. पिछले दो iPhone SE मॉडलों में 12 मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा था और Apple आने वाले मॉडल में इसे बनाए रख सकता है. यह भी उम्मीद कर सकते हैं कि इस डिवाइस में 5G सपोर्ट के साथ A15 या A16 बायोनिक SoC की सुविधा होगी.

वरना कैंसर तक की आ सकती है नौबत

अगर आप रोजाना एक सेब खाते हैं, तो आपको सेब खाने से पहले उस पर चढ़े वैक्स पर ध्यान देना चाहिए. बाजार में मिलने वाले चमकदार सेब पर अक्सर वैक्स की परत चढ़ाई जाती है. इसलिए आप बाजार से सेब खरीदते समय   उसे चेक कर सकते हैं कि उस पर वैक्स की परत चढ़ी है या नहीं.

भाखड़ा बांध के फ्लड गेट 2 फुट तक खोले गए

भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है जिसे देखते हुए आज बी.बी.एम.बी. प्रबंधन द्वारा भाखड़ा बांध के फ्लड गेट 2 फुट तक खोले गए, जिन्हें बाद में बंद कर दिया गया है।  भाखड़ा बांध का जल स्तर 1672.75 फुट दर्ज किया गया। भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक 86,333 क्यूसिक दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से नंगल डैम झील के लिए करीब 50,000 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा बांध की जल स्तर की क्षमता 1680 फुट तक है और अब जल स्तर खतरे के निशान से करीब 7 फुट दूर है।

15 अगस्त से पहले ही डैम का पानी 1672 फुट से अधिक होने के कारण अब डैम में और पानी स्टोर नहीं किया जा सकता क्योंकि अभी बरसात का काफी सीजन बाकी है। अगर पानी की आवक लगातार बढ़ती रही तो फ्लड गेटों से और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है। बी.बी.एम.बी. के सैक्रेटरी सतीश सिंगला ने बताया कि आज भाखड़ा बांध के 2 फुट तक फ्लड गेट खोले गए हैं। बी.बी.एम.बी. मैनेजमैंट बिलासपुर, ऊना, रूपनगर जिलों आदि के संबंधित अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है ताकि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी संबंधी सही जानकारी समय पर मिल सके। 

राजभवन के गेट नंबर 13 के सामने बच्चे को जन्म दिया

एक महिला ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन के गेट नंबर 13 के सामने बच्चे को जन्म दिया है।  गर्भवती महिला के परिजन उसे रिक्शे से अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके बाद स्थानीय महिलाओं ने साड़ी का घेरा बनाया। फिर महिला ने बच्ची को बीच सड़क पर जन्म दिया है। बताय जा रहा है कि उसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई जिसे उसकी मौत हो गई।

 पीड़िता के पति ने सुनाई दर्दलेबर पेन होने पर पत्नी को पास के सिविल अस्पताल ले गया था। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने पत्नी को हाथ तक नहीं लगाया। इंजेक्शन और दवा देकर टरका दिया। प्रेग्नेंट पत्नी को घर लेकर आया ही था कि अचानक दर्द फिर बढ़ गया। उल्टे पैर रिक्शे से ही उसे झलकारी बाई अस्पताल ले जाने लगा लेकिन रास्ते में ही डिलीवरी हो गई।  मेरे लिए कोई भी सरकारी नंबर बेमानी है, गरीब की कोई अधिकारी नहीं सुनता। आखिर, कहां फरियाद करें, जैसे सरकार जनसंख्या गणना करती हैं, वोटर लिस्ट बनवाती है, वैसे ही अगर एक अधिकारी को हर मोहल्ले की जिम्मेदारी दी जाए तो वह जान पाएगा कि कौन सा गरीब परिवार कैसे रह रहा है। तभी हमें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा नहीं तो सब बेमानी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *