बीमारी और शत्रु नाश तथा राजसत्ता की अधिष्ठात्री महामाई मॉ पीताम्बरा बगुलामुखी प्राकट्य दिवस 4 मई 22

बगलामुखी देवी को दस महाव‍िद्याओं में से आठवीं महाव‍िद्या माना गया है। मां के इस स्‍वरूप को तंत्र और स्‍तंभन शक्ति के रूप में जाना जाता हैं। देवी बगलामुखी का प्राकट्य वैशाख शुक्‍ल अष्‍टमी तिथ‍ि पर हुआ था। 4 मई 22 को दतिया में पीतांबरा माई का प्राकट्य दिवस — शहर के सभी होटल फ्री

गलामुखी देवी को प्रसन्न करने के लिए 36 अक्षरों का बगलामुखी महामंत्र ; ‘ऊं हल्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिहवां कीलय बुद्धिं विनाशय हल्रीं ऊं स्वाहा’ का जप हल्दी की माला पर करना चाहिए।

महामाई ने दिखाया चमत्कार *जी हमें मंज़ूर है आपका ये फैसला कह रही है हर नज़र बन्दापरवर शुक्रिया* प्राकट्य दिवस से पूर्व महामाई पीतांबरा _श्री बगुलामुखी : जयपुर में निर्मित होकर हिमालयायुके कार्यालय देहरादून में प्रवेश कर गई, श्री विनोद चमोली मां0 विधायक और चेन्नई के मारवाड़ी सेठ श्री उत्तम चंद जैन जी ने सहयोग का हाथ बढ़ाया, ज्ञात हो महामाई का प्राकट्य दिवस 4 मई को है, हमने देहरादून में उनके धाम के निर्माण की परिकल्पना की थी, भयंकर कष्ट दुखों के बीच भी मैने महामाई के धाम निर्माण की रट नही छोड़ी, घोर दुखों के दौरान सगे संबंधी, नाते रिश्तेदार, भाई बंध सबने मुह मोड़ लिया, दुश्मन सक्रिय हो गए, परंतु मैने आस नही छोड़ी, महामाई के प्राकट्य दिवस 4 मई 22 से यह परिकल्पना साकार होती नजर आ रही हैप्राकट्य दिवस पर मेरी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पढ़ना न भूले; चंद्रशेखर जोशी मुख्य सेवक महामाई पीतांबरा _श्री बगुलामुखी धाम, नंदा देवी एनक्लेव, बंजारावाला देहरादून

बगलामुखी जयंती, बगलामुखी माता के अवतार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। जिन्हें माता पीताम्बरा या ब्रह्मास्त्र विद्या भी कहा जाता है। उसके पास पीले रंग के कपड़े के साथ माथे पर सुनहरे रंग का चंद्रमा है। माँ की पूजा दुश्मन को हराने, प्रतियोगिताओं और अदालत के मामलों को जीतने के लिए जानी जाती हैं।

देवी के इस स्‍वरूप की उपासना करने से गंभीर से गंभीर बीमारी  और शत्रुओं का नाश होता है। बात चाहे भारत-पाकिस्‍तान के युद्ध .. की रही हो या फिर राजसत्‍ता की लालसा की। देवी बगलामुखी के चरणों में द‍िग्‍गज नेताओं ने स‍िर झुकाया और  मन मांगी मुरादें पाई हैं।

देवी के इस स्‍वरूप को शत्रु नाश की अधिष्ठात्री देवी माना  माना जाता है। यह राजसत्‍ता की भी देवी हैं। यहां राजसत्‍ता की इच्‍छा रखने वाले भक्‍त मां की गुप्‍त पूजा करवाते हैं। ऐसे तो मंदिर में राजनीतिज्ञों का जमावड़ा लगा ही रहता है। वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी यहां अपने राजनीतिक संकट के दौरान यहां यज्ञ करवाया था अमित शाह, राहुल गांधी सहित अन्‍य नेताओं   ने भी मां की पूजा-अर्चना की है। साल 1962 में जब भारत और चीन का युद्ध शुरू हुआ था तो मां पीतांबरा सिद्धपीठ में बाबा ने फौजी अधिकारियों और तत्कालीन  प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के अनुरोध करने पर देश की रक्षा  के लिए मां बगलामुखी की प्रेरणा से 51 कुंडीय महायज्ञ कराया था . इसका परिणाम यह रहा कि युद्ध के 11वें ही दिन अंतिम आहुति के  साथ ही चीन ने अपनी सेनाएं वापस बुला ली थीं।

बगला एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ दुल्हन है, अर्थात दुल्हन की तरह आलौकिक सौन्दर्य और अपार शक्ति की स्वामिनी होने के कारण देवी का नाम बगलामुखी पड़ा। देवी को बगलामुखी, पीताम्बरा, बगला, वल्गामुखी, वगलामुखी, ब्रह्मास्त्र विद्या आदि नामों से भी जाना जाता है। माँ बागलमुखी मंत्र कुंडलिनी के स्वाधिष्ठान चक्र को जागृति में सहयता करतीं हैं।

देवी बगलामुखी का सिंहासन रत्नो से जड़ा हुआ है और उसी पर सवार होकर देवी शत्रुओं का नाश करती हैं। देवी बगलामुखी दसमहाविद्या में आठवीं महाविद्या हैं यह स्तम्भन की देवी हैं। संपूर्ण ब्रह्माण्ड की शक्ति का समावेश हैं माता शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद विवाद में विजय के लिए इनकी उपासना की जाती है। इनकी उपासना से शत्रुओं का नाश होता है तथा भक्त का जीवन हर प्रकार की बाधा से मुक्त हो जाता है। कहा जाता है कि देवी के सच्चे भक्त को तीनों लोक मे अजेय है, वह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाता है।

पीले फूल और नारियल चढाने से देवी प्रसन्न होतीं हैं। देवी को पीली हल्दी के ढेर पर दीप-दान करें, देवी की मूर्ति पर पीला वस्त्र चढाने से बड़ी से बड़ी बाधा भी नष्ट होती हैं। 

 इनमे सारे ब्राह्मण की शक्ति का समावेश है

एक बार सतयुग में महाविनाश उत्पन्न करने वाला ब्रह्मांडीय तूफान उत्पन्न हुआ, जिससे संपूर्ण विश्व नष्ट होने लगा इससे चारों ओर हाहाकार मच गया। संसार की रक्षा करना असंभव हो गया। यह तूफान सब कुछ नष्ट-भ्रष्ट करता हुआ आगे बढ़ता जा रहा था, जिसे देख कर भगवान विष्णु जी चिंतित हो गए। इस समस्या का कोई हल न पा कर वह भगवान शिव को स्मरण करने लगे, तब भगवान शिव ने कहा: शक्ति रूप के अतिरिक्त अन्य कोई इस विनाश को रोक नहीं सकता अत: आप उनकी शरण में जाएं। तब भगवान विष्णु ने हरिद्रा सरोवर के निकट पहुंच कर कठोर तप किया। भगवान विष्णु के तप से देवी शक्ति प्रकट हुईं। उनकी साधना से महात्रिपुरसुंदरी प्रसन्न हुईं। सौराष्ट्र क्षेत्र की हरिद्रा झील में जलक्रीड़ा करती महापीतांबरा स्वरूप देवी के हृदय से दिव्य तेज उत्पन्न हुआ। इस तेज से ब्रह्मांडीय तूफान थम गया। मंगलयुक्त चतुर्दशी की अर्धरात्रि में देवी शक्ति का देवी बगलामुखी के रूप में प्रादुर्भाव हुआ था। त्रैलोक्य स्तम्भिनी महाविद्या भगवती बगलामुखी ने प्रसन्न होकर भगवान विष्णु जी को इच्छित वर दिया और तब सृष्टि का विनाश रुक सका। देवी बगलामुखी को वीर रति भी कहा जाता है क्योंकि देवी स्वयं ब्रह्मास्त्र रूपिणी हैं। इनके शिव को महारुद्र कहा जाता है। इसीलिए देवी सिद्ध विद्या हैं। तांत्रिक इन्हें स्तंभन की देवी मानते हैं। गृहस्थों के लिए देवी समस्त प्रकार के संशयों का शमन करने वाली हैं। दसमहाविधाओ मे से आठवी महाविधा है देवी बगलामुखी। इनकी उपासना इनके भक्त शत्रु नाश, वाकसिद्ध और वाद विवाद मे विजय के लिए करते है। इनमे सारे ब्राह्मण की शक्ति का समावेश है, इनकी उपासना से भक्त के जीवन की हर बाधा दूर होती है और शत्रुओ का नाश के साथ साथ बुरी शक्तियों का भी नाश करती है। देवी को बगलामुखी, पीताम्बरा, बगला, वल्गामुखी, वगलामुखी, ब्रह्मास्त्र विद्या आदि नामों से भी जाना जाता है।

4 मई को दतिया में पीतांबरा माई का प्राकट्य दिवस — शहर के सभी होटल फ्री

4 मई को दतिया में पीतांबरा माई का प्राकट्य दिवस मनाया जा रहा है।  दतिया में. विश्व विख्यात मां पीतांबरा की शोभायात्रा 4 मई को निकलने जा रही है। इसकी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। पीतांबरा माई की शोभायात्रा पूरे दतिया शहर में घूमेगी। दतिया में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने के लिए कई नामचीन लोग आना चाहते हैं पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन को अतरिक्त तैयारियां करनी पड़ती हैं इसलिए सब को मना कर दिया। शोभायात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, डॉ नरोत्तम मिश्रा और मंदिर के पुजारी सहित कई प्रदेशों के लोग शामिल होंगे। रथ के पास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नरोत्तम मिश्रा और मंदिर के पुजारी रहेंगे।  पीतांबरा माई के आशीर्वाद से दतिया सहित पूरा अंचल फलफूल रहा है। इसीलिए गौरव दिवस के रूप में 4 मई को माई का प्राकट्य दिवस मनाया जाएगा। खाश बात यह है कि इस दौरान बाहर से आने वाले सभी भक्तों के लिए शहर के सभी होटल फ्री कर दिए हैं।

 जो भक्तिपूर्वक देवी की आराधना करता है, वह प्रभुत्व, वर्चस्व और शक्ति से परिपूर्ण हो जाता है। माँ बगलामुखी की महिमा सर्व विदित है | माँ की उपासना ब्रह्मा विष्णु और महेश करते हैं यह विष्णु की रक्षा करने वाली वैष्णवी शक्ति हैं त्रैलोक्य की जननी हैं माँ परम दयालु हैं यह सदैव अपने भक्तों की रक्षा करती हैं भोग और मोक्ष प्रदान करती हैं |  माँ बगला प्रत्यंगिरा कवच को श्रद्धा भक्ति पूर्वक धारण एवं पाठ करने से समस्त कष्ट दुःख से मुक्ति मिलने लगती हैं और चमत्कारिक रूप से जीवन में बदलाव होता है और सर्वाभीष्ट सिद्ध होता है |  यह कल्पवृक्ष के समान अत्यंत दुर्लभ कवच माँ बगलामुखी के अत्यंत प्रभावशाली प्रत्यंगिरा ताबीज कवच मंत्रों से अभिमंत्रित विधिवत प्राण प्रतिष्ठित एवं ३३ करोड़ श्री बगलामुखी मन्त्रों से पूजित माँ पीताम्बरा को साक्षात् धारण कराया हुवा है |  ताबीज कवच को स्त्री पुरुष बच्चे युवा बृद्ध कोई भी धारण कर सकते हैं | ताबीज कवच को धारण करने के लिए किसी भी प्रकार के परहेज की जरुरत नहीं है | ताबीज कवच को गले में हाथ में पर्स में जेब में या गल्ले तिजोरी पूजा स्थान अदि में रखकर पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

भगवती बगलामुखी को स्तम्भन की देवी कहा गया है। स्तम्भनकारिणी शक्ति नाम रूप से व्यक्त एवं अव्यक्त सभी पदार्थो की स्थिति का आधार पृथ्वी के रूप में शक्ति ही है, और बगलामुखी उसी स्तम्भन शक्ति की अधिस्ठात्री देवी हैं। इसी स्तम्भन शक्ति से ही सूर्यमण्डल स्थित है, सभी लोक इसी शक्ति के प्रभाव से ही स्तंभित है। महाविद्या की साधना योग्‍य गुरू के बिना पूर्ण नही है, देहरादून नंदादेवी एनक्‍लेव बंजारावाला में श्रीबगुलामुखी पीताम्‍बरा माई का मंदिर हेतु भूमि दान  में प्राप्‍त होने तथा नीव भरने के बाद निर्माण कार्य लम्‍बित है, परम पूज्‍य साधक डा0 अनूप गौड जी मो0 8077900406 ने चन्‍द्रशेखर जोशी को मंदिर के कार्य को आगे बढाने के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि माई के सच्‍चे उपासक ही बडे कार्य को करने में सक्षम होते हैं।

 विश्व की रक्षा करने वाली हैं,साथ जीव की जो रक्षा करती हैं,वही बगलामुखी हैं।स्तम्भन शक्ति के साथ ये त्रिशक्ति भी हैं।अभाव को दूर कर,शत्रु से अपने भक्त की हमेशा जो रक्षा करती हैं।दुष्ट जन,ग्रह,भूत पिशाच सभी को ये तत्क्षण रोक देती हैं।आकाश को जो पी जाती हैं,ये विष्णु द्वारा उपासिता श्री महा त्रिपुर सुन्दरी हैं। ये पीत वस्त्र वाली,अमृत के सागर मे दिव्य रत्न जड़ित सिंहासन पर विराजमान हैं।ये शिव मृत्युञ्जय की शक्ति हैं।ये अपने भक्तों के कष्ट पहुँचाने वाले को बाँध देती हैं,रोक देती है।ये उग्र शक्ति के साथ,बहुत भक्त वत्सला भी हैं,परम करूणा के साथ भक्त के प्रत्यक्ष या गुप्त शत्रु को रोक देती हैं।ये वैष्णवी शक्ति हैं,ये शीघ्र प्रभाव दिखाती है,इस लिए इन्हें सिद्ध विद्या भी कहा जाता हैं।गुरू,शिव जब कृपा करते है तो ही इनकी साधना करने का सौभाग्य प्राप्त हो पाता हैं।वाम,दक्षिण दोनो आचार से इनकी पूजा होती हैं परन्तु दक्षिण मार्ग से इनकी पूजा शीघ्र फलीभूत होती हैं।ये काली,श्यामा के ही सुन्दरी,ललिता की एक दिव्य मूर्ति हैं।इनकी उपासना में अनुशासन,शुद्धता,के साथ गुरू की कृपा ही सर्वोपरि हैं।इनकी उपासना से साधक त्रिकालदर्शी होकर भोग के साथ मोक्ष भी प्राप्त कर लेता है,इनके कई मंत्र के जप के बाद मूल मंत्र का जप किया जाता है,कवच,न्यास,स्तोत्र पाठ के साथ अर्चन भी किया जाता हैं,इनका ३६ अक्षर मंत्र ही मूल मंत्र कहलाता हैं।इनकी साधना के अंग पूजा में प्रथम गुरू,गणेश,गायत्री,शिव,वटुक के साथ विडालिका यक्षिणी,योगिनी का पूजा अनिवार्य माना जाता हैं।ये विश्व की वह शक्ति हैं,जिनके कृपा से,चराचर जगत स्थिर रहता हैं। ये ब्रह्म विद्या है इनकी साधना में शुद्धता के साथ जप,ध्यान के साथ गुरू कृपा मुख्य हैं।इनके जप से कुन्डलिनी शक्ति जाग्रत हो जाती है,इनके साधक कोई भी आसुरी शक्ति एक साथ मिलकर भी परास्त नहीं कर सकता,ये अपने भक्तों की सदा रक्षा करती है।विश्व की सारी शक्ति मिलकर भी इनकी बराबरी नहीं कर सकते हैं। कई जन्म के पुण्य प्रभाव से इनकी साधना करने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं।पुस्तक से देखकर या कही से सुनकर इनका मंत्र जप करने से कभी कभी जीवन मे उपद्रव शुरू हो जाता है।इसलिए बिना गूरू कृपा के इनकी साधना न करें।भारत में इनके मंदिर तो कितने है,परन्तु इनका विशेष साधना पीठ श्री पीताम्बरा पीठ,दतिया मध्य प्रदेश हैं।ये शुद्ध विद्या है,इनकी महिमा जगत में विख्यात हैं।इनकी कृपा से चराचर जगत वश में रहता है,इनकी साधना करने से ये अपने भक्त को सभी प्रकार से देखभाल करती है।ये परम दयामयी तथा करूणा रखती है।

देहरादून नंदादेवी एनक्‍लेव बंजारावाला में श्रीबगुलामुखी पीताम्‍बरा माई का मंदिर हेतु भूमि दान  में प्राप्‍त होने तथा नीव भरने के बाद निर्माण कार्य लम्‍बित – For Contribution 9412932030

बच्चों की रक्षा का मंत्र; यदि आप बच्चों की सुरक्षा को ले कर सदा चिंतित रहते हैं, बच्चों को रोगों से, दुर्घटनाओं से, ग्रह दशा से और बुरी संगत से बचाना चाहते हैं तो देवी के रक्षा मंत्र का जाप करना चाहिए। ॐ हं ह्लीं बगलामुखी देव्यै कुमारं रक्ष रक्ष

माँ बगलामुखी अष्टोत्तर-शतनाम-स्तोत्रम् (Maa Baglamukhi Ashtottara Shatnam Stotram)

म् ब्रह्मास्त्र-रुपिणी देवी, माता श्रीबगलामुखी ।
चिच्छिक्तिर्ज्ञान-रुपा च, ब्रह्मानन्द-प्रदायिनी ॥ 1 ॥

महा-विद्या महा-लक्ष्मी, श्रीमत् -त्रिपुर-सुन्दरी ।
भुवनेशी जगन्माता, पार्वती सर्व-मंगला ॥ 2 ॥

ललिता भैरवी शान्ता, अन्नपूर्णा कुलेश्वरी ।
वाराही छिन्नमस्ता च, तारा काली सरस्वती ॥ 3 ॥

जगत् -पूज्या महा-माया, कामेशी भग-मालिनी ।
दक्ष-पुत्री शिवांकस्था, शिवरुपा शिवप्रिया ॥ 4 ॥

सर्व-सम्पत्-करी देवी, सर्व-लोक वशंकरी ।
वेद-विद्या महा-पूज्या, भक्ताद्वेषी भयंकरी ॥ 5 ॥

स्तम्भ-रुपा स्तम्भिनी च, दुष्ट-स्तम्भन-कारिणी ।
भक्त-प्रिया महा-भोगा, श्रीविद्या ललिताम्बिका ॥ 6 ॥

मेना-पुत्री शिवानन्दा, मातंगी भुवनेश्वरी ।
नारसिंही नरेन्द्रा च, नृपाराध्या नरोत्तमा ॥ 7 ॥

नागिनी नाग-पुत्री च, नगराज-सुता उमा ।
पीताम्बरा पीत-पुष्पा च, पीत-वस्त्र-प्रिया शुभा ॥ 8 ॥

पीत-गन्ध-प्रिया रामा, पीत-रत्नार्चिता शिवा ।
अर्द्ध-चन्द्र-धरी देवी, गदा-मुद्-गर-धारिणी ॥ 9 ॥

सावित्री त्रि-पदा शुद्धा, सद्यो राग-विवर्द्धिनी ।
विष्णु-रुपा जगन्मोहा, ब्रह्म-रुपा हरि-प्रिया ॥ 10 ॥

रुद्र-रुपा रुद्र-शक्तिद्दिन्मयी, भक्त-वत्सला ।
लोक-माता शिवा सन्ध्या, शिव-पूजन-तत्परा ॥ 11 ॥

धनाध्यक्षा धनेशी च, धर्मदा धनदा धना ।
चण्ड-दर्प-हरी देवी, शुम्भासुर-निवर्हिणी ॥ 12 ॥

राज-राजेश्वरी देवी, महिषासुर-मर्दिनी ।
मधु-कैटभ-हन्त्री च, रक्त-बीज-विनाशिनी ॥ 13 ॥

धूम्राक्ष-दैत्य-हन्त्री च, भण्डासुर-विनाशिनी ।
रेणु-पुत्री महा-माया, भ्रामरी भ्रमराम्बिका ॥ 14 ॥

ज्वालामुखी भद्रकाली, बगला शत्र-ुनाशिनी ।
इन्द्राणी इन्द्र-पूज्या च, गुह-माता गुणेश्वरी ॥ 15 ॥

वज्र-पाश-धरा देवी, जिह्वा-मुद्-गर-धारिणी ।
भक्तानन्दकरी देवी, बगला परमेश्वरी ॥ 16 ॥

फल- श्रुति
अष्टोत्तरशतं नाम्नां, बगलायास्तु यः पठेत् ।
रिप-ुबाधा-विनिर्मुक्तः, लक्ष्मीस्थैर्यमवाप्नुयात्॥ 1 ॥

भूत-प्रेत-पिशाचाश्च, ग्रह-पीड़ा-निवारणम् ।
राजानो वशमायाति, सर्वैश्वर्यं च विन्दति ॥ 2 ॥

नाना-विद्यां च लभते, राज्यं प्राप्नोति निश्चितम् ।
भुक्ति-मुक्तिमवाप्नोति, साक्षात् शिव-समो भवेत् ॥ 3 ॥

॥ श्रीरूद्रयामले सर्व-सिद्धि-प्रद श्री बगलाष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम् ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *