कांग्रेस की कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की मांग & Top UK News 30 Sep. 20

30 Sep. 20; High Light# मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सत्य और न्याय की जीत हुई # सोलर  स्वरोजगार योजना में 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।   # कोविड-19 महामारी में डूबे माहौल के अंदर उच्च गुणवत्ता वाले हेल्थ सप्लीमेंट की यह सर्वथा उपयुक्त शुरुआत  # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 01 अक्टूबर गुरूवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर # कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक श्री सुन्दर लाल मन्द्रवाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक # मुज्जफरनगर गोलीकाण्ड की बरसी पर राज्य निर्माण आन्दोलन के दौरान मुज्जफरनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे # कोविड-19 में एसडीआरएफ के तहत ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों के वेतन व फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की मांग # जयंती 02 अक्टूबर को पूरे जिले में हर्षोउल्लास से मनायी जाएगी # सेलाकुई नगर पंचायत बनाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध — मदन कौशिक # शीशमबाडा ट्रैन्चिंग ग्राउण्ड, कूडा निस्तारण समस्या का विकल्प तलाश लिया जाये– शहरी विकास मंत्री, श्री मदन कौशिक # गोपेश्वर-नंदप्रयाग-चमोली तथा कर्णप्रयाग-सिमली-थराली मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन टीम ने बडी कार्यवाही की # # # #

#Presents by Himalayauk Newsportal & Print Media, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com csjoshi_editor@yahoo.in

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सत्य और न्याय की जीत हुई

देहरादून 30 सितम्बर, 2020 (सू.ब्यूरो)   Himalayauk Newsportal
     मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में दिए गए निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सत्य और न्याय की जीत हुई है। इससे स्पष्ट हो गया कि राम मंदिर आंदोलन एक लोकतांत्रिक तरीके से किया गया आंदोलन था। इसमें कहीं कोई षडयंत्र नहीं था। सत्यमेव जयते।

सोलर  स्वरोजगार योजना में 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।  

राज्य में ऊर्जा उत्पादन के नवाचारी व हरित तरीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत उत्तरकाशी निवासी युवा उद्यमी श्री आमोद पंवार ने अपने गांव इंद्रा टिपरी में 200 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट को स्थापित किया है, इस प्लांट से सालाना औसतन 3 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, यह बिजली अगले 25 सालों तक यूपीसीएल खरीदेगा।
     मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को जिला योजना धनराशि से 40 प्रतिशत धनराशि पशुपालन, कृषि, मत्स्य, मौन पालन आदि स्वरोजगार योजनाओं में खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं। उद्यमियों को ऋण लेने में समस्या न आए इसके लिए बैंकों से लगातार समन्वय किया जा रहा है। ताकि स्वरोजगार की दिशा में अधिक से अधिक उद्यमी अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकें। पर्यटन के क्षेत्र में दस हजार मोटर बाइक की स्वीकृति दी गई है जिस पर 2 साल तक का ब्याज राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी व्यंजनों के उत्पाद हमारी विरासत हैं। इनके माध्यम से स्वरोजगार किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, दूरसंचार, बिजली, पानी,आदि उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है। जल्द ही हिमालयन मीट (बकरे का मीट) की ब्रांडिंग करने वाले हैं। प्रकृति ने जो संसाधन हमें उपलब्ध कराए हैं उनका सही तरीके से उपयोग करें तो रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कैम्पा के माध्यम से आग बुझाने, पेयजल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने आदि कामों में बड़े पैमाने पर रोजगार की व्यवस्था की गई है। स्वरोजगार की दिशा में ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश कर उद्यम स्थापित करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता कर रही है।  कोई भी व्यक्ति सोलर प्लांट, व पिरूल प्लांट की स्थापना कर सकता है।

इस अवसर पर विधायक श्री केदार सिंह रावत, श्री गोपाल सिंह रावत, ऊर्जा सचिव श्रीमती राधिका झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।  

कोविड-19 महामारी में डूबे माहौल के अंदर उच्च गुणवत्ता वाले हेल्थ सप्लीमेंट की यह सर्वथा उपयुक्त शुरुआत 

देहरादून- 30 सितंबर 2020-  Himalayauk Newsportal एशिया की प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शुमार क्यूनेट ने अपने न्यूट्रीप्लस ब्रांड- डेलीहेल्थ, लिवहेल्थ , इम्यूनहेल्थ, गटहेल्थ के अंतर्गत चार हेल्थ सप्लीमेंट की एक महत्वपूर्ण श्रृंखला पेश की है। कोविड-19 महामारी में डूबे माहौल के अंदर उच्च गुणवत्ता वाले हेल्थ सप्लीमेंट की यह सर्वथा उपयुक्त शुरुआत है।

क्यूनेट लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण एशिया) ऋषि चैंडियोक ने कहा, “हमारी उत्पाद-विकास टीमें हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रही हैं। आज अभूतपूर्व ढंग से इस बात की जरूरत आन पड़ी है कि हमारे लिए अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करना और जानलेवा विषाणुओं से खुद को बचाना अनिवार्य हो गया है। क्यूनेट के हेल्थ और वेलनेस उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार एकदम सही वक्त पर हो रहा है। हमारी न्यूट्रीप्लस रेंज के निर्माण में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाता है, जो आपनी इम्यूनिटी, आंतों की सेहत, विटामिन की खुराक और खनिजों की जरूरत का ध्यान रखती है।“

न्यूट्रीप्लस डेलीहेल्थ एक ऐसा हेल्थ सप्लीमेंट है, जिसमें नीला हरा शैवाल (जंगली एएफए अर्क) मौजूद रहता है, इसे कुदरत का पहला सुपरफूड भी माना जाता है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगन प्रांत में स्थित क्लेमथ लेक के आरम्भिक, प्राचीन और मौलिक वातावरण की पैदावार है, जो प्राकृतिक रूप से जैव-उपलब्ध विटामिन, खनिज, न्यूनतम रासायनिक तत्व, एंटीऑक्सिडेंट, फाइटोन्यूट्रिएंट्स और पौधे के रंगों का एक समृद्ध स्रोत है। इस सप्लीमेंट में शरीर के लिए आवश्यक विटामिन और खनिज शामिल हैं। डेलीहेल्थ की नियमित खुराक लेने से कोशिकाओं और ऊतकों की क्षति न्यूनतम करने तथा ऑक्सीडेटिव तनाव से निपटने में मदद मिलेगी। यह तंत्रिका-तंत्र के इष्टतम संचालन को उद्दीप्त करने में भी मदद करता है।

न्यूट्रीप्लस ज्ड डेलीहेल्थ में एक ओरिएंटल मशरूम (गैनोडर्मा ल्यूसिडम) मौजूद है, जिसका इस्तेमाल स्वास्थ्य सुधारने और उम्र बढ़ाने के लिए किया जाता है। गैनोडर्मा शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण और जैव-उपलब्धता बेहतर बनाता है। यह लीवर को जहरीले नुकसान, सूजन और जलन से बचाता है तथा इसमें जलनरोधी गुण मौजूद होते हैं, जो घाव को तेजी से भरने में मदद करते हैं।

न्यूट्रीप्लस इम्यूनहेल्थ में अत्यधिक लाभकारी तत्व और अति आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व- पपीता के  पत्तों का अर्क, गुड़ुची, एलोवेरा, इकिनेशिया, एल-अमीनो एसिड, कॉपर, जिंक, मैग्नीशियम शामिल हैं, जो अवांछनीय रोगजनक कारकों से लड़ने में मदद करते हैं और संचार प्रणाली को स्थिर करते हैं, तथा रक्त में प्लेटलेट का स्तर बढ़ाते हैं। शरीर के किसी संक्रमण से लड़ते वक्त यह विशेष रूप से उपयोगी होता है। इस सप्लीमेंट में मौजूद सूक्ष्म पोषक तत्व शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं।

न्यूट्रीप्लस गटहेल्थ बैक्टीरिया के 5 अनोखे उपभेदों से युक्त एक प्रोबायोटिक है, जिनके नाम हैं- लैक्टोबैसिलस एसिडोफिलस, लैक्टोबैसिलस कैसेई, लैक्टोबैसिलस बुल्गारिकस, बाइफीडोबैक्टीरियम लॉन्गम और स्ट्रेप्टोकोकस थर्मोफाइल्स, जो आंतों के अंदरूनी जगत को हरा-भरा बनाए रखने में मदद करते हैं। गटहेल्थ के अंदर उन्नत एक्टिवेटर हाइब्रिड कल्चर (एएचसी) मौजूद है, जो इस कंपनी के स्वामित्व वाला एक फॉर्म्युलेशन है, और यह प्रोबायोटिक उपभेदों की प्रभावकारिता और व्यवहार्यता को बेहतर बनाता है, जो बाजार में उपलब्ध अन्य प्रोबायोटिक सप्लीमेंट के वश की बात नहीं होती। यह हेल्थ सप्लीमेंट मलत्याग में होने वाली कठिनाइयों को दूर करता है जिसके परिणामस्वरूप पाचन-तंत्र सुधर जाता है और यह दस्त व कब्ज की परेशानी भी नहीं होने देता। यह सूजन जैसी आंत्रशोथ संबंधी बीमारियों को दूर भगाता है तथा मूत्र व योनि संक्रमण को नियंत्रित करता है।

न्यूट्रीप्लस के आदर्श वाक्य दृ ‘हेल्दी लिविंग इवरी डे, द न्यूट्रीप्लस वे’ दृ  के अनुरूप क्यूनेट के नए शामिल किए गए उत्पाद भरोसेमंद हेल्थ सप्लीमेंट की बढ़ी हुई मांग को पूरा करेंगे। न्यूट्रीप्लस की हेल्थ और वेलनेस उत्पादों वाली इस व्यापक रेंज में एंटीऑक्सिडेंट चाय, इनर्जी बूस्टर उत्पाद, प्रोटीन पॉवर, हड्डियों और त्वचा की सेहत सुधारने वाले हेल्थ सप्लीमेंट तथा मोनोफ्लोरल शहद जैसे विशेष सुपरफूड शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 01 अक्टूबर गुरूवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर

हल्द्वानी 30 सितम्बर 2020- Himalayauk Newsportal  सूबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के गुरूवार को हल्द्वानी भ्रमण की तैयारियों का जायज़ा लेने कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ पहुॅचे मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी श्री विजय बिष्ट। उन्होंने कार्यक्रम स्थल तहसील प्रांगण एवं बेस चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान पण्डाल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अतिथियों के बैठने के साथ ही प्रेस प्रतिनिधियों के बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, साथ ही शिलापट ऐंसी जगह लगायी जायें जहाॅ पर अतिथियों के खड़े होने के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन भी हो सके और मीडिया को भी कार्यक्रम कवरेज में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की जाये।  


श्री बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 01 अक्टूबर गुरूवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। मुख्यमंत्री श्री रावत लोहाघाट से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10ः45 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहुचेंगे। जहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे तहसील परिसर हल्द्वानी पहुॅचकर लगभग 120 करोड़ की विकास योजनाओ ंका शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे जिसमें 3163.56 लाख की 20 योजनाओं का लोकार्पण व 8797.21 लाख की 43 योजनाओं का शिलांयास करेंगे तथा डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत स्थापित जन औषधि केन्द्र का तहसील प्रांगण से ही आॅनलाईन लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात श्री रावत 11ः35 बजे डा0 सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय पहुचकर चिकित्सालय में स्थापित चिकित्सा आधुनिकतम उपकरणों का लोकार्पण करेंगे तथा प्लाज्मा दाताओं को सम्मानित करेंगे। श्री रावत 12ः50 बजे कार्बेट टाइगर रिजर्व धनगढी गेट पहचुकर कार्बेट इंटरप्रिटेशन संेटर का लोकापर्ण करेंगे। इसके पश्चात श्री रावत 2ः20 बजे रामनगर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।  
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विवेक राय, प्रमुख चिकित्साधीक्षक बेस डाॅ.हरीश लाल आदि मौजूद थे। 

कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक श्री सुन्दर लाल मन्द्रवाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक

देहरादून 30 सितम्बर, Himalayauk Newsportal उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक श्री सुन्दर लाल मन्द्रवाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने स्व0 सुन्दर लाल मन्द्रवाल को कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ, निष्ठावान एवं कर्मठ नेता बताते हुए उनके निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। श्री प्रीतम सिह ने कहा कि सरल स्वभाव के धनी स्व0 श्री सुन्दर लाल मन्द्रवाल जी ने कांग्रेस पार्टी के एक कर्मठ एवं निष्ठावान नेता थे जिन्होंने एक विधायक के रूप में जनसेवा करते हुए पार्टी की नीतियों को आगे बढाने का काम किया। उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।  


श्री सुन्दर लाल मन्द्रवाल जी के निधन पर कांग्रेस भवन में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, ताहिर अली, पी.के. अग्रवाल, याकूब सिद्धिकी, गोदावरी थापली, गरिमा दसौनी, लखपत बुटोला, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अजय नेगी, युवा कांगे्रस महासचिव संदीप चमोली, डाॅ0 प्रतिभा सिंह, कमलेश रमन, अजय रावत, महेश जोशी, अमरजीत सिंह, विशाल मौर्य आदि कांग्रेसजनों ने भी शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

गहरा शोक प्रकट किया

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने पार्टी के प्रदेश सचिव श्री शोभाराम के अनुज एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व बी.डी.सी. सदस्य श्री तेजपाल सिंह जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने स्व0 तेजपाल सिंह के निधन को क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि उन्होंने बीडीसी सदस्य के पद पर रहते हुए क्षेत्र के विकास को आगे बढाने का काम किया। उनके आकस्मिक निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति कभी नहीं हो सकती है वे क्षेत्रीय जनता के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।  
श्री तेजपाल सिंह के निधन पर कांग्रेस भवन में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महामंत्री राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, पी.के. अग्रवाल, याकूब सिद्धिकी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, गरिमा दसौनी, लखपत बुटोला, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अजय नेगी, युवा कांगे्रस महासचिव संदीप चमोली, डाॅ0 प्रतिभा सिंह, कमलेश रमन, अजय रावत, महेश जोशी, अमरजीत सिंह, विशाल मौर्य आदि कांग्रेसजनों ने भी शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुज्जफरनगर गोलीकाण्ड की बरसी पर राज्य निर्माण आन्दोलन के दौरान मुज्जफरनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे

Himalayauk Newsportal उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह एवं प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्रयादव दिनांक 2 अक्टूबर, 2020 को मुज्जफरनगर गोलीकाण्ड की बरसी पर राज्य निर्माण आन्दोलन के दौरान मुज्जफरनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि दिनांक 2 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी एवं प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव प्रातः 1100 बजे शहीद स्थल पहुंचेंगे तथा राज्य निर्माण आन्दोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद श्री देवेन्द्र यादव जी प्रथम बार उत्तराखण्ड पधारेंगे इस अवसर पर बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जिलाध्यक्षगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

कोविड-19 में एसडीआरएफ के तहत ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों के वेतन व फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की मांग

देहरादून 30 सितम्बरः Himalayauk Newsportal
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव के नाम पत्र लिखसकर कोविड-19 में एसडीआरएफ के तहत ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों के वेतन व फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की मांग की है।
सूर्यकान्त धस्माना ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में उत्तराखंड राज्य में एसडीआरएफ की मांग पर पीआरडी द्वारा कोविड-19 कॉंट्रोल रूम में विगत 14 जुलाई से तैनात 100 पीआरडी जवानों को ढाई महीने से वेतन का भुगतान न किये जाने की ओर मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन सभी जवानों को कोविड-19 कॉंट्रोल रूम में कार्य करते हुए ढाई महीने से अधिक समय हो गया है किंतु इनको अब तक एक बार भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जो सरासर इन अल्प वेतन भोगी जवानों के साथ अन्याय है। आपसे निवेदन व मांग है कि तत्काल संबंधित विभाग जिसके आग्रह पर इनकी तैनाती हुई है उसको इन 100 जवानों का भुगतान करने के आदेश निर्गत करें व कोविड काल में इनको दो हजार रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएं। इसके साथ ही आपके संज्ञान में यह बात भी लाना चाहता हूं कि कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्तियों को महीने में केवल एक जोड़ी ग्लव्स व एक जोड़ी मास्क ही दिए जा रहे हैं जबकि वे रोजाना ही कोविड ड्यूटी में फील्ड में रहती हैं ।
प्रदेष उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने मुख्य सचिव से मांग की कि कोविड-19 में काम करने वाले सभी फ्रंट लाइन वारियर्स जो पिछले छह महीनों से लगातार फील्ड में काम कर रहे हैं जिनमें नर्सिंग स्टाफ वार्ड बॉय लैब टैक्निशीयन सफाई कर्मी पीआरडी जवान आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्तियों को प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था मुख्यमंत्री राहत कोष से कर सम्मान के रूप में दी जाय।

जयंती 02 अक्टूबर को पूरे जिले में हर्षोउल्लास से मनायी जाएगी

चमोली 30 सितंबर,2020(सू0वि0)   Himalayauk Newsportal
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादूर शास्त्री जी की जयंती 02 अक्टूबर को पूरे जिले में हर्षोउल्लास से मनायी जाएगी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गांधी जयंती आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है। 

गांधी जंयती पर 02 अक्टूबर को सभी राजकीय भवनों में प्रातः 8ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही सभी कार्यालयों और सभी संस्थानों में राष्टपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण/माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये जाएगे तथा समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, देश सेवा एवं जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यालय प्रांगण में कोविड-19 महामारी के विरूद्व लडाई में डटे चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सुबह 8ः45 से 9ः00 बजे तक क्लेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित पहाड़ी संग्राहलय का उद्घाटन करते हुए आम जनता के अवलोकन हेतु खोला जाएगा। इसके बाद प्रातः 9ः00 बजे शहीद स्मारक एवं शहीद पार्क कुण्ड काॅलोनी में स्थित गढकेशर श्री अनुसूया प्रसाद बहुगुणा एवं पंडित गाविन्द बल्लभ पंजी की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं श्रद्वासुमन अर्पित करने का कार्यक्रम होगा। 9ः30 बजे वन विभाग के तत्वाधान में चयनित स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। गांधी जंयती के अवसर जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से वृद्वाआश्रम में रह रहे निराश्रित वृद्वजनों तथा जेल अधीक्षक/डिप्टी क्लेक्टर के माध्यम से जिला कारागार पुरसाड़ी में बन्दियों में फल वितरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम एवं कार्यालयाध्यक्षों को गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय रखने के साथ ही संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए है।

गोपेश्वर-नंदप्रयाग-चमोली तथा कर्णप्रयाग-सिमली-थराली मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन टीम ने बडी कार्यवाही की

चमोली 30 सितंबर,2020(सू0वि0)   (Himalayauk Newsportal )
गोपेश्वर-नंदप्रयाग-चमोली तथा कर्णप्रयाग-सिमली-थराली मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन टीम ने बडी कार्यवाही की है। पिछले दो दिनों में परिवहन टीम ने अलग अलग स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान ओवरलोडिंग, वाहन के पूरे कागज न मिलने, बिना हेलमेट ड्राइव करने एवं यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 34 वाहन चालकों तथा 23 दुपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए और 23 ड्राइविंग लाइसेंन्स संसपेंड किए गए। इसमें से 9 वाहन चालकों के पास गाडी के पेपर न होने के कारण वाहनों को सीज किया गया और 9 वाहनों का ओवर लोडिंग पर चालान काटा गया।
सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आल्विन राॅक्सी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते पाए जा रहे है। जिन पर परविहन टीम कडी कार्यवाही कर रही है और नियमों की अनेदखी करने वाले वाहन चालकों के लाइसंेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। उन्होंने समस्त वाहन चालकों को आगाह करते हुए ट्रैफिक नियमों का अच्छी तरह से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। बताया कि वाहनों की नियमित चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सेलाकुई नगर पंचायत बनाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध — मदन कौशिक

DEHRADUN (Himalayauk Newsportal ) सेलाकुई नगर पंचायत बनाने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है, यह बात नगर विकास मंत्री, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कही गई। यमुना कालोनी आवास पर नगर विकास के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये, इस प्रकरण की समीक्षा की गई। सेलाकुई नगर पंचायत बनाने का निर्णय सरकार द्वारा पहले ही ले लिया गया था। किन्तु माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद इस पर अग्रिम कार्यवाही रूक गई थी। परन्तु अब यह निर्णय लिया गया कि सेलाकुई को नगर पंचायत बनाने के लिये माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये स्थगन आदेश को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी जायेगी।
इस बैठक में माननीय विधायक, सहसपुर श्री सहदेव पुंडीर, सचिव, नगर विकास श्री शैलेश बगौली, निदेशक शहरी विकास श्री विनोद सुमन, नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून श्री विनय शंकर पाण्डेय इत्यादि थे।

शीशमबाडा ट्रैन्चिंग ग्राउण्ड, कूडा निस्तारण समस्या का विकल्प तलाश लिया जाये– शहरी विकास मंत्री, श्री मदन कौशिक

DEHRADUN (Himalayauk Newsportal ) शीशमबाडा टेचिंग ग्राउण्ड, कूडा निस्तारण के सम्बन्ध में होने वाली जन समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश शहरी विकास मंत्री, श्री मदन कौशिक ने दिए । यमुना कालोनी में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, श्री बंशीधर भगत के साथ हुई बैठक में शीशमबाडा ट्रैन्चिंग ग्राउण्ड, कूडा निस्तारण से सम्बन्धित समस्याओं की चर्चा की गई। विधायक सहसपुर श्री सहदेव पुण्डीर ने क्षेत्रीय जन समस्याओं की जानकारी देते हुये कहा की शीशमबाडा ट्रैन्चिंग ग्राउण्ड, कूडा निस्तारण समस्या का विकल्प तलाश लिया जाये।

शहरी विकास मंत्री, श्री मदन कौशिक ने उक्त समस्या के निस्तारण के लिये कहा की रूड़की में सालिड वेस्ट एनर्जी में वेस्ट टू एर्नेजी माडल को शीशमबाडा ट्रैन्चिंग ग्राउण्ड, कूडा निस्तारण से जोड़ दिया जायेगा। इसके प्रभाव से देहरादून और शीशमबाडा का कूड़ा रूड़की वेस्ट टू एन्ने माडल में प्रयोग किया जायेगा। इससे देहरादून को कूड़ा रुड़की भेजा जाएगा। इसके पूर्व रूड़की में सालिड वेस्ट एन्ना में वेस्ट टू एर्नेजी माडल को सरकार ने स्वीकृती प्रदान कर दी है।
इसके अतिरिक्त शहरी विकास मंत्री, श्री मदन कौशिक ने जिलाधिकारी, देहरादून को निर्देश देते हुये कहा कि शीशमबाडा कूड़ा ट्रैन्चिंग ग्राउण्ड, कूडा निस्तारण से सम्बन्धित जनसमस्याओं को देखते हुये, इसके लिये अन्यत्र उपयुक्त स्थल की तलाश की जाये।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री बंशीधर भगत, विधायक श्री सहदेव पुण्डीर, सचिव नगर विकास श्री शैलेश बगौली, निदेशक शहरी विकास श्री विनोद सुमन, नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून श्री विनय शंकर पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष सुद्धोवाला सुखदेव फरस्वाण, श्री विजय पाल बडथवाल, श्री राजेन्द्र बलोनी, इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *