UK; स्वरोजगार से जुड़ने हेतु विशेष योजनाएं & मोदी जी केे कॉर्बेट भ्रमण के एक साल बाद भी योजनाएं परवान न चढ सकी & Top News 18 May 20

18 May 20# High Light# (Himalayauk Newsportal Bureau) #पर्यटन सम्बन्धी आर्थिक गतिविधियों को बल दिये जाने हेतु तैयारियां सुनिश्चित की जाएं मुख्य सचिव # मोदी जी केे कॉर्बेट भ्रमण के एक साल बाद भी योजनाएं परवान न चढ सकी # देहरादून आजाद नगर कालोनी कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त#देहरादून कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 46 -27 व्यक्ति स्वस्थ 18 व्यक्ति उपचाररत् #मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 150 लोगों को कच्चा राशन वितरित किया # चमोली – प्रवासियों की घर वापसी जारी #  जनपद चमोली कोई भी कोरोना पाजेटिव केस नही # जनपद चमोली जिलाधिकारी  पुलिस अधीक्षक ने होम क्वारेन्टाइन गांवों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया # हरिद्वार News #Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 Mail; himalayauk@gmail.com

पर्यटन सम्बन्धी आर्थिक गतिविधियों को बल दिये जाने हेतु तैयारियां सुनिश्चित की जाएं मुख्य सचिव

देहरादून 18 मई, 2020 (सू.ब्यूरो/Himalayauk Newsportal)   मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सोमवार को सचिवालय स्थित सभागार में पर्यटन विभाग की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण राज्य का पर्यटन प्रभावित हुआ है।

         मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में लाक डाउन जारी है। लाक डाउन के उपरान्त राज्य में पर्यटन सम्बन्धी आर्थिक गतिविधियों को बल दिये जाने हेतु तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में प्रवासियों की वापसी हो रही है। इनमें से बहुत से प्रदेश में ही रूकने का मन बना रहे हैं होंगे, ऐसे लोगों को प्रदेश में ही रूकने के लिए प्रोत्साहन देना होगा। उनको स्वरोजगार से जुड़ने हेतु विशेष योजनाएं तैयार करनी होंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य बेहतर स्थिति में है। प्रदेश में सुरक्षित पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शार्ट टर्म और लाँग टर्म योजनाएं तैयार की जाएं। नयी और आकर्षक योजनाओं पर विचार किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि लाॅक डाउन के चलते पर्यटन प्रभावित हुआ है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने में होम स्टे योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। सुरक्षित पर्यटन की तर्ज पर एवं बेहतर कनेक्टिविटी सहित आधारभूत सुविधाएं प्रदान कर के होम स्टे योजना को मजबूती प्रदान की जानी चाहिए। इससे जहां एक ओर रोजगार उत्पन्न होगा वहीं दूसरी ओर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मेडिकल टूरिज्म और आयुष टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल टूरिज्म और आयुष टूरिज्म की बहुत अधिक सम्भावनाएं हैं। आयुष के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा सकता है।

मुख्य सचिव ने पिथौरागढ़ के ट्यूलिप गार्डन की सफलता के लिए अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की अन्य मौसमी प्रजातियों के लिए भी योजनाएं तैयार की जा सकती हैं। इस अवसर पर सचिव श्री अमित नेगी, श्री दिलीप जावलकर एवं अपर सचिव पर्यटन सोनिका भी उपस्थित थीं।

वही ज्ञात हो कि

ऋषिकेश (Rishikesh) में रिवर राफ्टिंग एक ऐसा रोजगार है जिसे स्थानीय युवाओं ने अपने दम पर खड़ा करके करोड़ों रुपए के टर्नओवर की इंडस्ट्री बना दिया है. देशी- विदेशी पर्यटक इस इंडस्ट्री का मजा लेने खींचे चले आते हैं. स्थानीय युवाओं द्वारा डेवलेप किया गया ऐसा रोज़गार जिसकी देश-विदेश में अलग पहचान है. इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष तौर पर 50 हजार परिवार जुड़े हैं. चाहे वह परिवर राफ्टिंग गाइड (Rafting Guide) हो या परिवहन कंपनी के मालिक हो या फिर होटल व्यवसाई हो. सभी की रोजी रोटी इस व्यवसाय से जुड़ी हुई है.

ऐसे में 22 मार्च से लगे लॉकडाउन ने इस व्यवसाय के साथ- साथ इससे जुड़े सभी लोगों के रोजी-रोटी पर गहरा असर डाला है. क्योंकि देश- विदेश के पर्यटक ऋषिकेश के राफ्टिंग जोन में मस्ती करने आते हैं. आपको बता दें कौड़ियाला से ऋषिकेश तक का 35 किलोमीटर का व्हाइट रिवर राफ्टिंग का ट्रैक बेहद ही रोमांच भरा है, जिसमें वर्ल्ड क्लास 8 रैपिड आते हैं. लगभग 250 से ज्यादा रजिस्टर्ड रिवर राफ्टिंग कंपनियां गंगा में रोमांच के इस खेल को कराती हैं. शिवपुरी से कोड़ियाला और ब्रह्मपुरी से ऋषीकेश तक वर्ड फेमस राफ्टिंग जोन है, जहां 8 ऐसे रैपिड है जो पर्यटकों को जीवन में रोमांच से रूबरू करा देते है.

राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट का कहना है कि कोरोना वायरस ने ऋषिकेश के एडवेंचर टूरिज्म को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है. इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने रोजी- रोटी का संकट आ गया है जो लगभग एक साल तक बना रहेगा. जब तक नया सीजन शुरू नहीं होता. साथी उत्तराखंड के टूरिज्म की रीढ़ माने जाने वाले राफ्टिंग व्यवसाय पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जाएगा. ऐसे में सरकार को चाहिए कि एडवेंचर टूरिज्म को एक आर्थिक पैकेज दे, जिससे इस उद्योग को राहत मिल सके और दोबारा गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग पहले की तरह शुरू हो सके

वही दूसरी ओर 14 फरवरी 2019 को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) में भ्रमण पर आए थे. इस दौरान उन्होंने एक निजी चैनल के एक कार्यक्रम के लिए शूटिंग भी की थी. तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां पर वन्यजीवों के लिए रेस्क्यू सेंटर (Rescue center) बनाने की घोषणा की थी. वहीं, वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक टाइगर सफारी बनाने का ऐलान किया था. 14 फरवरी को रेस्क्यू सेंटर के लिए की गई उनकी घोषणा के क्रम में इसकी सभी औपचारिकताएं कॉर्बेट प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई. इसे बनाने के लिए ढेला रेंज में 30 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया, जिसमें बीमार और लाचार हो चुके बाघ, गुलदार और हाथी सरीखे जानवरों के इलाज की व्यवस्था की जा सके.

इसके लिए 2 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट टाइगर एवं 2 करोड़ रुपये कैम्पा से अवमुक्त किये गए. नवंबर 2019 से ढेला रेंज के प्रस्तावित 30 हेक्टेयर भूमि पर इसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. जिसका करीब 50 प्रतिशत कार्य भी लॉकडाउन से पहले कर लिया गया था. लेकिन लॉकडाउन के बाद से यहां का काम भी अधर में लटक गया है. यहां वर्तमान में बाघों और गुलदारों के लिए बाड़े बनाये जा रहे हैं. शुरुआत में यहां 10 गुलदार और 4 बाघ रखे जाने प्रस्तावित हैं. बाद में यहां बाघों के लिए भी 10 बाड़े बनाये जाएंगे. इसके साथ ही भविष्य में यहां हाथियों के साथ ही हिरन जैसे घास खाने वाले वन्यजीवों के इलाज की भी व्यवस्था की जाएगी. कॉर्बेट के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद या लॉकडाउन के दौरान ही सरकार निर्माण कार्यों के लिए जो भी गाइड लाइन देगी, उसके अनुसार इस रेस्क्यू सेंटर का काम भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द यह काम पूरा किया जा सके,  जिससे कि लाचार वन्यजीवों को इसका लाभ मिल सके.

देहरादून आजाद नगर कालोनी कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त

देहरादून दिनांक 18 मई 2020 (जि.सू.का (Himalayauk Newsportal Bureau) ),  जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत आजाद नगर कालोनी में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिसमें 28 दिन की अवधि पूर्ण होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त आज उक्त क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 11 कन्टेंमेंट जोन थे, जिनमें 7 कन्टेंमेंट जोन मुक्त हो गये तथा 4 कन्टेंमेंट जोन शेष हैं, जिनमें नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 1 एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 3 जोन शामिल हैं।  

जनपद के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से राज्य के अन्य जनपदों हेतु 290 व्यक्तियों को 15 बसों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त उनके जनपदों हेतु भेज गया जिनमें,  जिनमें टहरी गढवाल के 44, पौड़ी गढवाल के 80, उत्तरकाशी के 42, चमोली के 40, रूद्रप्रयाग के 40, चम्पावत के 14, नैनीताल के 2, अल्मोड़ा के 20, उधमसिंहनगर के 2 बागेश्वर के 5, पिथौरागढ के 1 व्यक्तियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। इसी प्रकार जम्मू के 44 व्यक्तियों को 2 बसों के माध्यम से तथा हिमाचल प्रदेश के 52 व्यक्तियों को 2 बसों के माध्यम से उनके  गृह राज्यों में भेजा गया तथा जनपद नेपाल के 11 व्यक्तियों उनके देश हेतु चम्पावत तक बस के माध्यम से भेजा गया। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज से अन्य राज्यों एवं जनपदों हेतु भेजे गये प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा किट जिसमें मास्क, साबुन  उपलब्ध कराया गया।  लाॅक डाउन अवधि में मणिपुर राज्य के जनपद देहरादून में फंसे व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्ष्ज्ञण एवं थर्मल स्क्रीनिंग उपरान्त मणिपुर राज्य के जीरीबान रेलवे स्टेशन तक पंहुचाने हेतु एक विशेष ट्रेन कल प्रातः 09 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी।  

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा निरन्तर निराश्रित एवं निर्धन परिवारों/ व्यक्तियों हेतु भोजन के पैकेट एवं राशन उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, वेस्ट वारियर्स, जस्ट कैफे, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट गाईड/सिविल डिफेंस, सीता रसोई-बालाजी सेवा समिति द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 2514 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, थाना पटेलनगर में 498, पटेलनगर चैकी में 400, आराघर चैकी में 250, धारा चैकी में 500, इन्दिरानगर चैकी में 200,  आईएसबीटी चैकी में 470, नगर निगम में 55, कचहरी में 85, घंटाघर में 22, पत्थरीबाग में 4, ट्रांस्पोर्टनगर में 20, आईटी पार्क में 10 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 1531 निराश्रित पशुओं जिसमें 1161 श्वान, 319 गौवंश एवं 51 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1200 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी,  तहसील ऋषिकेश में 400, थाना पटेलनगर मेें 200, थाना राजपुर में 250,  कोतवाली दून में 100, थाना रायपुर में 100, थाना क्लेमेन्टाउन में 50, तहसील मसूरी में 100 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।  वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा आज जाखन क्षेत्र में निवास कर रहे 100 निर्धन परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई गयी।  

कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लि0 के मुख्यालय महारानीबाग में 68 कार्मिकों तथा कुमार स्वीटस शाॅप के 25 कार्मिकों सहित कुल 93 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 940 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 11839 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2426 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। कोविड-19 के संक्रमण के  दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 99 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 90, राशन हेतु 8 एवं अन्य  हेतु 1 काल प्राप्त हुई।

जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 61 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे  54.48 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

जनपद के देहरादून क्षेत्र में 5 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 21 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 118.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बीस बीघा, शिवा एन्कलेव ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग द्वारा कन्टेंनमेंट जोन बीस बीघा/शिवा एन्कलेव/आवास विकास विभाग में 2 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत बीस बीघा ऋषिकेश में 512 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आजाद कालोनी में 115 ली0, चमन विहार कालोनी में 45 ली, बीस बीघा ऋषिकेश में 40 ली0,  शिवा एन्कलेव में 55 ली0 एवं आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 45 ली0, आशुतोष नगर ऋषिकेश में 35 कुल 335 ली0 दूध विक्रय किया गया।

लाक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वारियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्रीमती शिल्पा भट्ट बहुगुणा
पिज्जा इटालिया, देहरादून  

लाक डाउन अवधि में निराश्रितों/जरूरतमंदो हेतु खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

कोरोना वारियर (शासकीय विभाग से)  
श्री बुद्धि सिंह कश्यप,
पी.आर.डी स्वंय सेवक, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में भोजन पैकेट एवं खाद्य सामग्री वितरण कार्य में सहयोग कर रहे हैं।  

देहरादून कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 46 -27 व्यक्ति स्वस्थ 18 व्यक्ति उपचाररत्

देहरादून दिनांक 18 मई 2020 (जि.सू.का (Himalayauk Newsportal Bureau) ),  जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 228 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 137 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाजिटिव संक्रमितों की संख्या 46 हो गयी है, जिनमें 27 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 18 व्यक्ति उपचाररत् हैं।

आज चमन विहार कन्टेंमेंट जोन अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की 1 टीम द्वारा 11 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। इसी प्रकार आज जनपद में विकासखण्डवार 1993 आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा 35126 व्यक्तियों से, जिनमें उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों से आये 88 तथा अन्य राज्यों से आये कुल 308 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 4 राहत शिविरों में ठहराये हुए 88 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। इसी प्रकार रेनबसेरा लालपुल देहरादून में 5 व्यक्तियों की रिवाईस्ड कांसिलिंग की गयी। आज विभिन्न ड्यूटियों में तैनात कार्मिकों को 220 एन-95 मास्क, 3750 ट्रिपल लेयर मास्क, 44 पीपीई किट, 600 वीटीएम वायल,  3200 सर्जिकल गलब्स, 102 एग्सामिनेशन गलब्स तथा 160 सेनिटाइजर वितरित किये गये।

विज्ञप्ति जारी किये जाने तक कुल 142 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 31, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 20, रायवाला चैकपोस्ट पर 16 और महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में 75 सैम्पल शामिल हैं।

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 150 लोगों को कच्चा राशन वितरित किया

देहरादून 18 मई (Himalayauk Newsportal Bureau): मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, महात्मा योगेश्वर शिशु मंदिर सहित बार्लोगंज क्षेत्र में लगभग 150 लोगों को कच्चा राशन वितरित किया वही वरिष्ठ नागरिकों को डाबर इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से च्यवनप्राश व शहद प्रदान किया।

सोमवार को मसूरी पहुॅचे विधायक गणेश जोशी ने आंगनवाडी कार्यकत्रियों को राशन के 58 किट वितरित किए। साथ ही, पचास से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को च्यवनप्राश व शहद प्रदान किया। विधायक जोशी ने मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी व उन्हें रोजे के लिए फल व अन्य सामान भेंट किया।  मसूरी में 31 मार्च से प्रारम्भ हुई मोदी किचन में कोरोना संक्रमण के दौरान गरीबों को खाना उपलब्ध कराने वाले कोरोना वारियर्स को विधायक गणेश जोशी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक जोशी ने बताया कि प्रवासियों एवं स्थानीय लोगों मोदी किचन के माध्यम से पिछले 50 दिनों में लगातार भोजन उपलब्ध कराया गया। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में विगत दिनों में मोदी किचन के माध्यम से 34230 लोगों को खाना परोसा गया। उन्होंने मोदी किचन के कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्हांने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को व गरीबों को भूखा नहीं रहने दिया।

                  सम्मानित होने वाले कार्यकर्ताओं में मुख्य रुप से मोदी किचन प्रभारी कुशाल राणा, मुकेश धनाई, नरेंद्र पडियार, विजय बुटोला, बादल प्रकाश, सपना शर्मा, अभिलाष, अनिल, विरेंद्र डोभाल, सूर्यपाल सिंह, सहित सभी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर एसडीएम वरूण चैधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सुंदर सिंह कोटाल, रमेश खंडूरी, महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा सुरियाल, रमेश खंडूरी, छावनी सभासद बादल प्रकाश, रमेश कन्नौजिया, मुकेश धनाई सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चमोली – प्रवासियों की घर वापसी जारी

चमोली 18 मई,2020 (सू0वि0 (Himalayauk Newsportal Bureau) )  कोरोना महामारी की वजह से प्रवासियों की घर वापसी जारी है। सोमवार को लगभग 300 प्रवासी अपने जनपद चमोली पहुच रहे है। प्रवासियों के गौचर पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज देर रात तक सभी प्रवासी पहुॅच जाएंगे। विगत 3 मई से अब तक जिले के 12810 प्रवासियों की घर वापसी हो चुकी है। इसमें से 5027 प्रवासियों को राज्य सरकार ने बसों से चमोली पहुचाया है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में सभी प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच एवं पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई है। जिला प्रशासन ने जनपद में आने और जाने वाले सभी प्रवासियों के लिए गौचर में भोजन की व्यवस्था की है। यहाॅ पहुॅचने वाले सभी प्रवासियों को जिला प्रशासन द्वारा भोजन कराया जा रहा है और बसों से उनके गतंब्य स्थलों को पहुॅचाया जा रहा है। जिले में अभी तक 24 फेसलिटी क्वारेंटीन सेंटर चिन्हित है। इनमें 1469 बैड में 1318 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। जबकि 160 बैड अभी खाली है। 

भराडीसैंण में फेसलिटी सेंटर में 355 बैड है यहा पर 328 लोग क्वारेंटीन में चल रहे है। जबकि 27 बैड खाली है। संभाऊ आश्रम मायपुर में 170 बैड है। यहाॅ पर 158 लोग क्वारेंटीन है और 12 बैड खाली है। जेएनवी पीपलकोटी में 200 बैड है यहा पर 195 लोगों को ठहराया गया है और 5 बैड खाली है। मंडल में 31 बैड है यहा पर 30 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। पीएचसी मंडल में सभी 5 बैड खाली है। जय होटल मंडल में 80 बैड है यहा पर 78 लोग क्वारेंटीन है। गुरू कृपा होटल मंडल में 52 बैड है यहा पर 40 लोग क्वारेंटीन है। आस्था होटल मंडल में 10 बैड है यहा पर 9 लोग क्वारेंटीन है। अल्पाइन होटल मंडल में 32 बैड है यहा पर 31 लोग क्वारेंटीन है। जीएमवीएन ग्वालदम में 18 बैड है यहा पर 6 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। डीडीयू ग्वालदम में 70 बैड है यहा पर 60 लोग क्वारेंटीन है। पालीटेक्निक कुलसारी में 57, जीआईसी नारायणबगड में 51 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है।

कर्णप्रयाग ट्रामा सेंटर में 5 बैड है यहा पर 4 लोगों क्वारेटीन है। कृष्णा पैलेस कर्णप्रयाग मे 40 बैड है यहा पर 28 लोग क्वारेंटीन है। मोदी लाज गौचर में सभी 45 बैड फुल है। पीएचसी गौचर में 15 बैड है यहा पर 5 लोग क्वारेटीन है। जीएमवीएन गौचर में 40 बैड है यहा पर 23 लोग क्वारेंटीन है। पालिटेक्निक गौचर में सभी 26 बैड फुल है। सीएचसी जोशीमठ में 4 बैड है यहा पर 2 लोगों को क्वारेंटीन है। पीएचसी पाण्डुकेश्वर में सभी 10 बैड खाली है। नर्सिंग काॅलेज पठियाधार में 50 बैड है यहा पर 30 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। पुलिस लाईन में 8 बैड है यहा पर भी 8 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है।

 जनपद चमोली कोई भी कोरोना पाजेटिव केस नही

जनपद चमोली (Himalayauk Newsportal Bureau) । कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत चमोली जिले से 4 अन्य मरीजों के ब्लड सैंपल जाॅच के लिए भेजे गए है। जिले से अब तक 60 लोगों के ब्लड सैंपल जाच के लिए भेजे गए। जिसमें से 43 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि 17 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। एहतियात के तौर पर कोविड हेल्थ सेंटर गोपेश्वर के आइसोलेशन वार्ड में 10 मरीज को भर्ती किया गया है। अभी तक जिले में कोई भी कोरोना पाजेटिव केस नही पाया गया।

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 1327 प्रवासी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। जिला प्रशासन ने इन प्रवासियों को गौचर, कर्णप्रयाग, मंडल, गैरसैण, ग्वालदम, जोशीमठ भराडीसैंण, पीपलकोटी इत्यादि स्थानों पर फेसलिटी क्वारंन्टाइन किया है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 5757 लोगों को होम क्वारंन्टीन किया गया है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शनिवार को 30 गांवों में घर-घर जाकर 264 लोगों का मेडिकल चैकअप किया गया। 

कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए आज तक 8182 लोगों से संपर्क किया गया है। जिले में लाकडाउन का पालन कराया जा रहा है। लाकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 24 एफआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 3, सीआरपीसी के तहत 60, डीएम एक्ट के तहत 41, पुलिस एक्ट के तहत 214 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 424 चालान और 67 वाहनों को सीज किया गया है।

जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 2391.22 कुन्तल, चावल 3954.57 कुन्तल, मसूर दाल 290.339 कुन्तल, चना दाल 353.09 कुन्तल, चीनी 133.02 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 1957.58 कुन्तल व दाल 284.34 कुन्तल, एसएफवाई का अतिरिक्त गेहूॅ 1530.06 कुन्तल, चावल 2168.36 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 4107 गैस सिलेण्डर है।  लाकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला अस्पताल के माध्यम से जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराने में मदद की जा रही है। लाकडाउन में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर मदद कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 6138 ड्राई राशन किट तथा 5402 लोगों को भोजन खिलाया गया।

जनपद चमोली जिलाधिकारी  पुलिस अधीक्षक ने होम क्वारेन्टाइन गांवों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया

चमोली 18 मई,2020 (सू0वि0/Himalayauk Newsportal)कोविड 19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है और अपनी तरफ से कोई कोर कसर नही छोडना चाहता है। बाहर से अपने गांव-घरों को आए लोगों पर जिला प्रशासन पैनी नजर रखे हुए है।

गांव लौटे प्रवासी अपने घरों में होम क्वारेन्टाइन का पालन कर रहे या नही, इसकी हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैाहान ने सोमवार को विकासखण्ड घाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने काण्डई, कुरूड़ तथा आसपास के गांवों में होम क्वारेन्टीन लोगों के घर घर जाकर जानकारी ली तथा गांवों में बनाए गए क्वारेन्टीन सेंटरों में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों को मास्क बांटे गए और होम क्वारेन्टीन किए गए लोगों के घरों पर चेतावनी स्टीकर भी चस्पा कराए गए। विगत कुछ दिनों पहले काण्डई में 16 तथा कुरूड़ में 22 प्रवासी बाहरी प्रदेशांें से अपने गांव लौटे थे। कुरूड में अभी एक व्यक्ति आंगनबाडी केन्द्र में बनाए गए सेंटर में रह रहा है जबकि 21 व्यक्ति अपने घरों पर ही अलग से रह रहे है और होम क्वारेन्टाइन का पालन भी कर रहे है। 

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को होम क्वारेन्टाइन में रह रहे लोगों पर नियमित नजर रखने और इसका पालन न करने वाले की सूचना तत्काल संबधित थाना एवं राजस्व उप निरीक्षक को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि होम क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए तत्काल उठाकर इन्सीटिटूयशनल क्वारेंटीन करना सुनिश्चित किया जाए। बताया कि प्रत्येक गांव में होम क्वारेंटीन लोगों पर निगरानी रखने के लिए शासकीय कार्मिकों की भी तैनाती की गई है।

जिलाधिकारी ने गांव के स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत भवन आदि स्थानों पर बनाए गए होम क्वारेन्टीन सेंटरों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि जो लोग अपने घरों पर ही अलग रह कर होम क्वारेटीन का पालन कर रहे उनको जबरन घर से न उठाए। लेकिन जो लोग स्वेच्छा से क्वारेंटीन सेंटर में रहना चाहते है उनके लिए सेंटर में भोजन, पानी, शौचायल आदि आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाए। स्कूल में क्वारेंन्टीन लोगों के लिए भोजन माता के माध्यम से खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने घर घर जाकर होम क्वारेन्टीन लोगों की भी जानकारी ली। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि जो लोग बाहरी प्रदेशों से अपने घर पहुॅचे है वे हर हाल में होम क्वारेंटीन अवधि तक अपने घर में ही अलग से रहे और होम क्वारेन्टाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें। किसी भी दशा में घर से बाहर ना निकले। उन्होंने परिवार के सदस्यों को भी आगाह किया कि वे बाहर से आए सदस्यों से दूरी बनाए रखे और खासी, जुकाम, बुखार या कोई भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। इस दौरान एसडीएम बुशरा अंसारी, नायब तहसीलदार राकेश देवली, ग्राम प्रधान, आशा आदि मौजूद थे। 

                  हरिद्वार SAMACHR (Himalayauk Newsportal Bureau)

हरिद्वार। उप वन संरक्षक, वन  प्रभाग हरिद्वार ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2020-21से वर्ष 2022-23 (दिनांक 31.03.2023 तक मान्य) के लिए ग्रीन वैली कैन्टीन चिडियापुर के संचालन हेतु इच्छुक प्रतिष्ठित व्यक्ति/ठेकेदारों से मुहरबन्द पंजीकृत निविदाएं दिनांक 27.05.2020को समय 2.00 बजे तक आंमत्रित की जाती है।

प्राप्त निविदायें दिनांक 27.05.2020 को स्वयं या उनके द्वारा नामित अधिकारी द्वारा खोली जायेगी। निविदा का प्रारूप /प्रपत्र दिनांक 22.05.2020 तक एवं निविदा की शर्ते किसी भी कार्यदिवस में प्रभागीय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *